Rajasthan Rape Case: राजस्थान के भरतपुर जिले के थाना क्षेत्र के एक गांव में 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ गैंग रेप का मामला सामने आया है. नाबालिग के परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज कराते समय बताया की नाबालिग अपने चाचा को खाना देने खेत पर गई थी और जब बच्ची खेत पर अपने चाचा को खाना देकर लौट रही थी, तो 4 लोगों ने बच्ची का अपहरण कर गाड़ी में बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. नाबालिग बच्ची जब घर नहीं पहुंची तो उसके  परिजन बच्ची को ढूंढने निकले तो लगभग 2 घंटे बाद बच्ची एक गाड़ी में अचेत अवस्था में मिली.

अस्पताल में कराया गया भर्ती
बच्ची के पिता ने मामला दर्ज कराया है कि, रविवार शाम करीब 7 बजे उसकी 13 साल की बेटी खेत पर चाचा को खाना देकर लौट रही थी. बेटी जब घर नहीं लौटी, तो वह और घर के अन्य लोग बेटी को ढूंढने निकले, करीब 2 घंटे बाद बेटी एक गाड़ी में अचेत अवस्था में मिली और गाड़ी के पास गांव के ही 4 लोग मौजूद थे. जो बच्ची के परिजनों को देख कर भाग गए. बच्ची को तुरंत राजकीय उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बच्ची का मेडिकल कराया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

क्या कहना पुलिस का
पुलिस थानाधिकारी ने बताया है की नाबालिग पीड़िता के पिता ने गैंग रेप का मामला दर्ज कराया गया है. मामला दर्ज कर गैंग रेप की जांच सीओ द्वारा की जाएगी. पीड़िता का मेडिकल कराया गया है. 


राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ अपराध थम नहीं रहे हैं. बीते महीने नवंबर में अलवर में नाबालिग के साथ गैंगरेप हुआ था. आरोपियों ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. पीड़िता ने जहर खा लिया और उसकी मौत हो गई. इससे पहले दो सगी नाबालिग बहनों से साथ गैंगरेप का मामला सामने आया था. 40 दिनों तक गैंगरेप मामले में पुलिस ने आरोपी को सितंबर महीने में गिरफ्तार किया था. इन दोनों बहनों को 19 जुलाई को अगवा किया गया था. 


ये भी पढ़ें: राजस्थान हाई कोर्ट ने आसाराम को दी 17 दिनों की पैरोल, एयर एंबुलेंस जाएंगे महाराष्ट्र