'बहन मेरे से गलती हो गई', लड़की ने बीच सड़क कर दी मनचले की जमकर धुनाई, वीडियो वायरल
Bharatpur Video Viral: राजस्थान के भरतपुर में एक लड़की ने बीच सड़क एक लड़के की जमकर पिटाई कर दी. लड़की ने आरोप लगाया कि उसने लड़की पर गलत टिप्पणी की थी.
Rajasthan Video Viral: राजस्थान के भरतपुर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक लड़की एक युवक की थप्पड़ों और जूते से पिटाई करती नजर आ रही है. लड़की का कहना है की लड़के ने उस पर गलत कमेंट्स किया था. गलत कमेंट्स कर युवक साइकिल लेकर भागने लगा. लड़की ने बहादुरी दिखाते हुए उसका पीछा कर उसे पकड़ा. जिसके बाद उसकी पिटाई की. इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया.
अंजलि शर्मा (21 वर्ष) निवासी गोपालगढ़ ने बताया कि वह एक कंपनी में जॉब करती हैं. वह 8 जनवरी को सुबह करीब 9 बजे पैदल जॉब पर जा रही थी. तभी केतन गेट के पास साइकिल पर एक लड़का आया और उस पर फब्तियां कसने लगा. तब अंजलि वहां रुक गई लेकिन युवक साइकिल से वहां से जा चुका था.
मनचले युवक ने लड़की पर किया गलत कमेंट्स मनचले की सड़क पर लड़की ने कर दी धुनाई, मनचला बोलने लगा बहन जी माफ़ कर दो पढ़ाई करने के साथ परिवार के लिए टीएम मोटर्स में जॉब भी करती है लड़की pic.twitter.com/aJCfHBreLN
— satpal singh (@satpals22712346) January 10, 2025
जिसके बाद अंजलि ने रास्ते में एक बाइक सवार को रोका और उससे पूरी बात बताई. अंजलि ने बाइक सवार से कहा कि मुझे साइकिल पर जा रहे लड़के का पीछा करना है. जिसके बाद अंजलि बाइक पर बैठी और साइकिल सवार युवक का पीछा किया. शहर के गोवर्धन गेट पर अंजलि को साइकिल सवार युवक मिल गया. अंजलि ने उसे पकड़ना चाहा लेकिन, वह तेजी से साइकिल चलाकर वहां से निकल गया.
उसके बाद अंजलि ने पैदल साइकिल सवार युवक का पीछा किया. अंजलि को साइकिल सवार युवक का पीछा करते देख राहगीरों ने साइकिल सवार युवक को पकड़ लिया. जिसके बाद अंजलि वहां पर पहुंची और उसने युवक की थप्पड़ों और जूतों से जमकर पिटाई कर दी. घटना को देख मौके पर काफी लोग इकट्ठे हो गए. वहां मौजूद एक व्यक्ति ने पूरी घटना का वीडियो भी अपने मोबाइल में कैद कर लिया.
जब अंजलि युवक की पिटाई कर रही थी तो युवक अंजलि को बहन कहते हुए माफ़ी मांगने लगा. युवक कहने लगा कि मैंने कुछ नहीं कहा, मेरे से गलती हो गई. इस दौरान वहां मौजूद एक व्यक्ति ने भी साइकिल सवार युवक के दो थप्पड़ लगा दिए.
अंजलि ने बताया कि पिटाई करने के बाद युवक वहां से चला गया. युवक कौन था कहां का रहने वाला था यह पता नहीं है. पुलिस में भी कोई शिकायत नहीं दी गई है. अंजलि के पिता गजेंद्र कुमार शर्मा ऑटो चलाते हैं. उनकी मां लोकेश्वरी देवी आंगनबाड़ी में आशा सहयोगिनी हैं.
इसे भी पढ़ें: MLA रवींद्र भाटी का कार्यक्रम रद्द, बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी ने क्यों लिया ये फैसला?