Murder Case in Bharatpur: भरतपुर के हलैना थाना क्षेत्र में चौंकानेवाला मामला सामने आया है. मनचलों ने अवैध संबंध बनाने से इंकार करने पर छात्रा को जबरन जहरीला पदार्थ पिलाकर हत्या कर दी. आरोप है कि उसी कॉलेज के छात्रों ने अवैध संबंध बनाने के लिए दबाव डाला. छात्रा का मना करना मनचलों को नागवार गुजरा और उन्होंने कॉलेज से पढ़ाई कर वापस लौट रही 19 वर्षीय छात्रा को जबरदस्ती जहरीला पदार्थ पिला दिया. जहरीला पदार्थ पीने से छात्रा की तबियत बिगड़ गई. तबियत बिगड़ने पर छात्रा के मामा ने अस्पताल में भर्ती कराया.


अवैध संबंध बनाने से इंकार करना पड़ा महंगा


अस्पताल में इलाज के दौरान छात्रा ने दम तोड़ दिया. कॉलेज के छात्र काफी समय से छात्रा को परेशान करते रहते थे. पैर पर सफेद निशान की वजह से भी अश्लील टिप्पणी की जाती थी. मनचले छात्रों ने छात्रा का पीछा करना भी शुरू किया था. आरोपी छात्र अवैध संबंध बनाने का दबाव बनाते थे. छात्रा ने परिजनों को घटना की जानकारी दी थी. छात्रा ने कॉलेज में शिकायत प्रिंसिपल से भी की थी लेकिन कॉलेज के एक शिक्षक और एक शिक्षिका ने छात्रा को डांट लगा चुप करा दिया.


Rajasthan में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला, अधिकारी के घर से 4 करोड़ कैश और कई लग्जरी गाड़ियां बरामद, सर्च जारी


कॉलेज प्रबंधन ने कहा कि छात्रा ने कोई शिकायत नहीं की थी. मामला कॉलेज के बाहर का है. कॉलेज का घटना से कोई लेनादेना नहीं है. छात्रा के पिता ने हलैना थाने में कॉलेज की शिक्षिका और शिक्षक के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया है. साथ ही दो नाबालिग के अलावा छात्र विक्रम, नरेश कुमार और संदीप पर छात्रा को जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या का केस दर्ज कराया है. छात्रा के भाई ने बताया कि बहन का पाच अप्रैल को फोन आया था.


जबरन जहरीला पदार्थ पिलाकर छात्रा की हत्या


फोन पर उसने बताया कि कॉलेज से लौटने के दौरान विक्रम, नरेश, संदीप और दो अन्य लड़कों ने रास्ते में रोका और जबरन कुछ पिला दिया. मामा के घर पहुंचने पर तबियत खराब होने लगी. तबियत बिगड़ने के बाद घर में लेट गई. कुछ देर बाद उल्टियां होने लगी. छात्रा को मामा आरबीएम अस्पताल लेकर गए. अस्पताल में इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई. मृतका के भाई ने बताया कि कुछ लड़कियां भी छात्रों का सहयोग करती थीं. अब पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हलैना थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि छात्रा के परिजनों की तरफ से दर्ज प्रकरण की गहनता से जांच की जाएगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है.


Rajasthan News: अजमेर में सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर पर लगा प्रतिबंध, जानें- जिला प्रशासन ने क्यों उठाया ये कदम