Govardhan Mela 2022: राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) जिले की सीमा उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से लगती है. यहां गोवर्धन गुरु पूर्णिमा मेला (Govardhan Mela) लगता है. गोवर्धन मेला आज यानि 9 जुलाई से शुरू हो गया. गुरु पूर्णिमा मेला 14 जुलाई तक चलेगा. गुरु पूर्णिमा पर गोवर्धन मेले में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु परिक्रमा लगाने आते हैं.


वैसे तो गोवर्धन की परिक्रमा 24 घंटे हमेशा चलती है, लेकिन मई और जून के महीने में तेज गर्मी के कारण श्रद्धालु रात को गोवर्धन की परिक्रमा लगाते है. साथ ही दिसंबर और जनवरी में सर्दी ज्यादा पड़ने से दिन में ही परिक्रमा लगाने जाते है. श्रद्धालु 7 कोस यानि की 21 किलोमीटर की परिक्रमा लगाते हैं, मगर गुरु पूर्णिमा पर परिक्रमा का अलग महत्व माना जाता है. 


यूपी-राजस्थान सरकार मिलकर रहीं काम
गुरु पूर्णिमा मेले को देखते हुए भरतपुर में भी प्रशासन अलर्ट हो गया है. गोवर्धन परिक्रमा का 3 किलोमीटर का रास्ता भरतपुर जिले की डीग उपखण्ड से होकर गुजरता है और लगभग 18 किलोमीटर परिक्रमा मार्ग उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में लगता है. गोवर्धन मेले का दो साल कोरोना की वजह से आयोजन नहीं हुआ था, इसलिए अबकी बार लाखों की संख्या मे श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया जा रहा है. गोवर्धन मेले को लेकर उत्तर प्रदेश की सरकार और राजस्थान सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इंतजाम किए हैं. 


Bundi News: त्योहारों में माहौल खराब करने वालों से ऐसे निपटेगी बूंदी पुलिस, शांति समिति की बैठक में लिए गए ये फैसले


गेस्ट हाउस की एडवांस बुकिंग 
गोवर्धन मेले में गुरु पूर्णिमा पर आने के लिए श्रद्धालुओं ने एडवांस में धर्मशाला, गेस्ट हाउस, होटल, धर्मशाला और आश्रम में कमरों की बुकिंग करा ली है. जानकारी के अनुसार मेले को देखते हुए गोवर्धन के कारोबारियों ने भी अलग से तैयारी कर ली है. मेले को देखते हुए परिक्रमा मार्ग में सैकड़ों की संख्या में भण्डारे और पानी की प्याऊ के लिये टेन्ट लगाए गए हैं. 


सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. सुरक्षा व्यवस्था में लगभग 2500 पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. मेले को 93 जोन और सेक्टर में बांटा गया है, सुरक्षा में घुड़सवार पुलिस, रिजर्व जाप्ता अलग से रहेगा. मेले में किसी भी तरह की श्रद्धालुओं को परेशानी न हो और श्रद्धालुओं की सुरक्षा और मेले में असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिये 76 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है. वहीं 31 वॉच टॉवर और 35 अस्थाई पुलिस चौकी भी बनाई गई हैं. 


रेलवे चलाएगा मेला स्पेशल ट्रेन 
गोवर्धन मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे के कोटा मण्डल से गोवर्धन स्पेशल ट्रेन कोटा से मथुरा के बीच चलाने का फैसला किया है. गोवर्धन स्पेशल ट्रेन 10 जुलाई से 15 जुलाई तक कोटा-मथुरा और मथुरा-कोटा तक चलाई जाएगी. मेला स्पेशल ट्रेन कोटा से सुबह 7 बजकर 25 मिनट पर प्रस्थान कर इंद्रगढ़, सुमेरगंज मण्डी, सवाईमाधोपुर, मलारना, गंगापुर सिटी, महावीरजी, हिंडौन, बयाना, भरतपुर होते हुए दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर मथुरा पहुंचेगी.    


Asaram Rape Case: राजस्थान हाई कोर्ट ने खारिज की आसाराम की जमानत याचिका, सजा पर रोक की तीसरी अर्जी खारिज