Bharatpur News: दूल्हे ने की थार के ऊपर बैठकर फायरिंग, पुलिस लड़की पक्ष से कर रही पूछताछ
Bharatpur News: भरतपुर में शादी के दौरान दुल्हे ने शादी में थार के ऊपर बैठकर फायरिंग कर दी. पुलिस ने हथियार जब्त करके और लड़की पक्ष को बुलाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
![Bharatpur News: दूल्हे ने की थार के ऊपर बैठकर फायरिंग, पुलिस लड़की पक्ष से कर रही पूछताछ Bharatpur Groom firing sitting on thar Girl family being investigated by Rajasthan police ANN Bharatpur News: दूल्हे ने की थार के ऊपर बैठकर फायरिंग, पुलिस लड़की पक्ष से कर रही पूछताछ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/26/3f6f57d0fbb180df66825d471724345a17326020320771114_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले के चिकसाना थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक दूल्हा थार गाड़ी की छत पर बैठकर बंदूक से फायरिंग कर रहा है. यह वीडियो 22 नवंबर का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो के सामने आते ही पुलिस भी हरकत में आ गई है. चिकसाना थाना पुलिस की टीम की ओर से लड़की पक्ष के लोगों को थाने बुलाकर पूछताछ कर रही है.
डीग जिले के सदर थाना क्षेत्र के गांव खेरिया पुरोहित के रहने वाले गौरव की बारात 22 नवंबर को भरतपुर के चिकसाना थाना क्षेत्र के गांव नगला लोधा में आई थी. शादी के दौरान दूल्हा गौरव ने थार गाड़ी के ऊपर बैठकर फायरिंग की थी, जिसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. दूल्हे की ओर से फायरिंग करने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. पुलिस लड़की पक्ष को थाने बुलाकर लगातार पूछताछ में जुटी है.
क्या कहना है पुलिस का?
चिकसाना पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर कृष्णवीर ने बताया कि दूल्हे की ओर से थार गाड़ी के ऊपर बैठकर फायरिंग करने का एक वीडियो संज्ञान में आया. इसके बाद मामले की जांच की गई तो, पता चला की वीडियो 22 नवंबर का है, जिसमें एक दूल्हा थार गाड़ी की छत पर बैठकर बंदूक से फायरिंग कर रहा है. वीडियो गांव लौधा नगला का है. वीडियो संज्ञान में आने के बाद लड़की पक्ष को थाने बुला लिया गया है और पूछताछ जारी है.
लड़की पक्ष का क्या है कहना?
पूछताछ में सामने आया है कि फायरिंग करने वाले दूल्हे का नाम गौरव है, जो डीग जिले में डीग सदर थाना इलाके के खेरिया पुरोहित गांव का रहने वाला है. लड़की पक्ष का कहना है कि जिस बंदूक से फायरिंग की गई है. वह लाइसेंसी है, इसकी जांच करने के लिए एक टीम को दूल्हे के गांव के लिए रवाना कर दिया गया है. अगर हथियार अवैध निकला तो, नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़े: Udaipur: सड़क पर पहुंचा पूर्व राजघराने परिवार का विवाद, सिटी पैलेस के बाहर पथराव, भारी पुलिस बल तैनात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)