Prakash Parv Celebration: भरतपुर में सिक्खों के दसवें गुरु गोविन्द सिंह जी का प्रकाश पर्व बड़े धूम धाम से मनाया गया. पाई बैग स्थित गुरुद्वारे को आकर्षक रोशनी से सजाया गया था. कीर्तन दरबार में सिख समाज के अलावा अन्य लोगों ने शिरकत की. शबद कीर्तन के बाद अटूट लंगर बरताया गया. श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान सरदार इन्द्रपाल सिंह पाले ने बताया कि अखंड पाठ साहिब का वाचन 2 जनवरी से शुरू हुआ था. आज अखंड पाठ साहिब का समापन होने के बाद कीर्तन से संगत को जोड़ा गया.
दिल्ली से आये भाई गुरुदयाल सिंह और भरतपुर के भाई राजेंद्र सिंह राजू ने कीर्तन से संगत को जोड़ा. कीर्तन दरबार सुबह 11 से 1.30 बजे तक सजाया गया. चौदह महादेव गली स्थित गुरुद्वारा बाबा नत्था सिंह में भी आज अखंड पाठ साहिब के पूरा होने पर कीर्तन दरबार सजाया गया. अखंड पाठ साहिब की शुरुआत 4 जनवरी से हुई थी. सरदार इन्द्रपाल सिंह पाले ने लोगों को गुरु गोविन्द सिंह जी के प्रकाश पर्व की लख-लख बधाई दी.
भरतपुर में भी प्रकाश पर्व की धूम
प्रकाश पर्व के मौके से उन्होंने गुरु गोविन्द सिंह जी के बलिदान को याद किया. उन्होंने बताया कि धर्म की रक्षा के लिए गुरु गोविन्द सिंह जी ने जंग में हिस्सा लिया. उन्होंने ना ही राजपाट और ना ही धन दौलत के लिए बलिदान दिया. प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारों में दिन भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. श्रद्धालुओं के बीच लंगर का प्रसाद वितरण किया गया. प्रकाश पर्व की धूम सुबह से सभी गुरुद्वारों में दिखाई दी.
ये भी पढ़ें-