Rajasthan News: भरतपुर में बारिश के पानी से बाढ़ जैसे हालात, 50 से ज्यादा घरों में दरार आने से डरे ग्रामीण
Bharatpur News: भरतपुर में जलभराव से गांव में रहने वाले ग्रामीणों के मकानों में दरारें आने लगी है. वहीं गांव के अंदर और बाहर पानी इस कदर भरा है कि पूरा आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
![Rajasthan News: भरतपुर में बारिश के पानी से बाढ़ जैसे हालात, 50 से ज्यादा घरों में दरार आने से डरे ग्रामीण Bharatpur Heavy Rains Affect Foundation of houes walls cracked Due to waterlogging ANN Rajasthan News: भरतपुर में बारिश के पानी से बाढ़ जैसे हालात, 50 से ज्यादा घरों में दरार आने से डरे ग्रामीण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/31/705a1df7fd503fa2882e682adce1ca981725090171405489_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: पूर्वी राजस्थान में लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए आफत बन गई है. इस बीच भारी बरसात को देखते हुए करौली जिले के पांचना बांध से पानी निकाला जा रहा है, भरतपुर की तरफ आ रहा है. ऐसे में भरतपुर में शहर की कई कॉलोनियों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं, तो कई गांव भी पानी में डूब गए हैं. भरतपुर के दो गांव में तो बाढ़ जैसे हालात हैं.
जलभराव से गांव में रहने वाले ग्रामीणों के मकानों में दरारें भी आने लगी है. गांव के लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं. गांव के अंदर और बाहर पानी इस कदर भरा है कि लोगों को पानी से होकर आना जाना पड़ता है. जानकारी के अनुसार, भरतपुर विधानसभा का सबसे बड़ा गांव जघीना और त्योंगा की तरफ से पुलिया खोलने के बाद उस तरफ का पानी गांव केवल का नगला और पीरनगर की तरफ आ रहा है.
हजारों बीघा फसल खराब
पुलिया खुलने से बाढ़ जैसे हालत हो गए हैं और किसानों की हजारों बीघा खरीफ की फसल डूब चुकी है. इसके साथ ही गांव में जलभराव होने से लगभग 50 से अधिक मकानों में दरार आ चुकी है. मकानों के चारों तरफ पानी होने की वजह से मकानों में दरारें आ रही है. इस वजह से गांव में डर का माहौल बना हुआ है.
वहीं कुछ ग्रामीण तो गांव से पलायन कर चुके हैं. गांव के पूर्व सरपंच जयपाल सिंह ने बताया कि हमारे गांव में पहले से ही बरसात का पानी भरा हुआ था. इस बीच जघीना और त्योंगा गांव से भी पानी हमारी तरफ छोड़ दिया गया, जिससे यहां बाढ़ जैसे हालत हो गए है. मकानों में दरार आ रही है. प्रशासन सुनने को तैयार नहीं है. वहीं खेतों में पानी भरने से हजारों बीघा फसल नष्ट होने से किसान चिंतित हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)