Bharatpur Crime News: राजस्थान के भरतपुर जिले के कुम्हेर थाने इलाके में हाई प्रोफाइल के रेप और अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में उद्योग नगर थाना पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित महिला एक सामाजिक संगठन की पूर्व अध्यक्ष रह चुकी है. इसके अलावा, आरोपी भी एक सामाजिक संगठन के पद पर रह चुका है.
गौरतलब है कि कुम्हेर थाना इलाके की रहने वाली एक महिला ने केस दर्ज करवाते हुए बताया था कि लगभग 2 साल पहले सामाजिक संगठन के महिला अध्यक्ष के चुनाव हुए थे और वह इस पद के लिए चुनी गई थी. चुनाव के दौरान ही महिला की मुलाकात तुषार गर्ग नाम के व्यक्ति से हुई थी.
दोनों में होने लगीं मुलाकातें
तुषार गर्ग की महिला से जान पहचान होने के बाद उसने महिला के घर आना जाना शुरू कर दिया था. सामाजिक संगठन की अध्यक्ष होने के कारण महिला को मीटिंग के लिए भरतपुर शहर में भी आना-जाना पड़ता था. मीटिंग के दौरान भी अक्सर तुषार उससे मिलता रहता था.
दोस्ती का फायदा उठाकर बनाया अश्लील वीडियो
महिला के अनुसार, एक दिन वह मीटिंग ख़त्म कर के तुषार के साथ अपने घर आ रही थी. रास्ते में तुषार ने महिला को कोल्ड ड्रिंक पिलाई. इसके बाद महिला बेहोश हो गई और जब वह होश में आई तो तुषार महिला को घर छोड़ आया. महिला को घर छोड़ने के लगभग 5 दिन बाद तुषार ने महिला को फोन कर कहा कि मैंने तुम्हारी अश्लील वीडियो और फोटो बना ली हैं. अब जो मैं कहूंगा वह तुम्हें करना पड़ेगा. साथ ही मैं तुम्हारी बेटियों के साथ भी यही करूंगा.
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
भरतपुर की उद्योग नगर थानाधिकारी महेंद्र सिंह राठी ने बताया है कि कुम्हेर थाने पर दर्ज केस संख्या 727 / 2022 धारा 376, 66 ई, 67, 67ए आईटी एक्ट 2008 में आरोपी तुषार गर्ग, पुत्र राजीव गर्ग उम्र 22 वर्ष निवासी हेलक दरवाजा पंचायत समिति कुम्हेर के पास को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: BJP ने की विधानसभा चुनाव की तैयारी, लेकिन कांग्रेस में अभी संगठनात्मक नियुक्ति भी नहीं हुई पूरी