Udaipur News: कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में निकाली आक्रोश रैली, आरोपियों के खिलाफ सख्त सजा की मांग
Bharatpur News: रैली के दौरान किसी भी अव्यवस्था को काबू करने के लिए अधिकारियों के साथ-साथ करीब 400 पुलिस कॉन्सटेबल भी तैनात रहे. हालांकि रैली बेहद शांतिपूर्ण निकाली गई.
Rally In Bharatpur In Support Of Kanhaiya Lal: राजस्थान के उदयपुर जिले में कन्हैया लाल की हत्या के मामले में आज भरतपुर में भी विभिन्न सामाजिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों व हिंदूवादी संगठनों ने भरतपुर बंद का ऐलान किया है. हिंदूवादी संगठनों द्वारा भरतपुर बंद के आव्हान पर आज भरतपुर का बाजार पूर्ण रूप से बंद रहा. सभी व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रख कर भरतपुर बंद को सफल बनाया. उदयपुर हत्याकांड को लेकर भरतपुर में भी हिंदू संगठनों ने रैली निकालकर दोनों हत्यारों को फांसी की सजा की मांग करते हुए नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया.
पूरे जिले में इंटरनेट सेवाएं ठप
हिंदूवादी संगठनों ने शहर से होकर रैली निकाली और जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर दोनों हत्यारों को फांसी की सजा की मांग की. वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन ने आमजन से शांति बनाए रखने की अपील की है. पुलिस बल जिले में लागू धारा 144 का पालन करवाने के पूरे प्रयास कर रही है. पूरे जिले में इंटरनेट सेवाों को रात 12 बजे तक बंद रखा गया है.
भरतपुर में चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस
सुरक्षा की दृष्टि से पूरे जिले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस के अधिकारी भी अपनी-अपनी टीम बनाकर शहर में गश्त कर रहे हैं. साथ ही जगह-जगह पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता लगाया गया है. पुलिस के जवान आज ई-रिक्शा से भी गश्त करते नजर आए. इसके अलावा बाजार में सादा वर्दी में भी पुलिस के जवान गश्त कर रहे हैं. संवेदनशील इलाकों में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है और जिला प्रशासन द्वारा लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है.
क्या बोले विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष
विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष उदय सिंह ने बताया कि उदयपुर में जिस तरह से दो आतंकवादियों ने कन्हैया लाल की हत्या की है उसके विरोध में आज आमजन ने जन आक्रोश रैली निकाली है और हम दोनों हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं.
कलेक्टर बोले सरकार तक पहुंचाया जाएगा ज्ञापन
वहीं, भरतपुर के जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने बताया की विभिन्न संगठनों द्वारा भरतपुर बन्द का आव्हान किया गया था. भरतपुर बंद के आव्हान पर लगभग पूरा भरतपुर बंद है. विभिन्न संगठनों की मांग थी की शांतिपूर्ण तरीके से ज्ञापन देंगे. कलेक्टर ने कहा कि हमें शांतिपूर्ण तरीके से ज्ञापन दिए गए हैं किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था की शिकायत नहीं है. हमने ज्ञापन ले लिया है जिसे सरकार तक पहुंचाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: