Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) जिले के मथुरा गेट थाना क्षेत्र के जघीना गेट पर देर रात हिस्ट्रीशीटर और वर्तमान में रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य कृपाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि उनके शरीर में 7 गोलियां लगी हैं. गोली मारने वाले बदमाश 3 बाइक और 2 कारों में सवार थे. जब कृपाल सिंह अपने घर जा रहे थे तो उन्हें रास्ते में बदमाशों ने घेरा और ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी. कृपाल सिंह पर फायरिंग करने के बाद बदमाश फरार हो गए मौके पर मौजूद लोग कृपाल को अस्पताल लेकर पहुंचे.


3 बाइक और 2 गाड़ियों में सवार बदमाशों ने की हत्या


बताया जा रहा है की कृपाल सर्किट हाउस में किसी काम से गया था और वो सर्किट हाउस से करीब 11 बजे कृपाल अपने घर के लिए अपनी कार में सवार में होकर निकला था. लेकिन जैसे ही वो जघीना गेट पर पहुंचा तो उसे 3 बाइक और 2 गाड़ियों में सवार बदमाशों ने घेर लिया और उसकी कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. घटना में कृपाल गंभीर रूप से घायल हो गया था. घायल कृपाल को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने कृपाल को मृत घोषित कर दिया. कृपाल की मौत की सूचना पर उसके समर्थकों ने अस्पताल में हंगाम कर दिया और डॉक्टरों के साथ हाथापाई भी की. जिस पर डॉक्टर अस्पताल छोड़ कर चले गए. उसके बाद पुलिस ने कृपाल के शव को आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. बता दें कि कृपाल सिंह पर हमले की सूचना पर सांसद रंजीता कोली ,पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ,जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष सिंह मौके पर पहुंचे थे.


Udaipur: मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी होगी हाईटेक, कुलपति की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया बड़ा फैसला


शान्ति व्यवस्था के लिए भारी पुलिस बल तैनात 


कृपाल की मौत की सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया और सुबह पोस्टमार्टम की कार्रवाई के समय अस्पताल में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया . अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए एएसपी अनिल मीणा , आईपीएस ब्रजेश ज्योति उपाध्याय ,सीओ सतीश वर्मा , उपजिला कलेक्टर देवेंद्र परमार और भरतपुर  के कई थानों के थानाधिकारी सहित पुलिस जाप्ता मौजूद रहा. पुलिस द्वारा कृपाल के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौप दिया है. पुलिस बल को गांव जघीना में भी लगाया गया जहां पुलिस की निगरानी में ही मृतक कृपाल के शव का अंतिम संस्कार कराया गया.  


कृपाल के फुफेरे भाई ने की आत्मदाह की कोशिश


भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में भारी भीड़ और पुलिस बल के बीच मृतक कृपाल सिंह के फुफेरे भाई नदबई निवासी छुट्टन डॉन ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास किया. लेकिन वहां मौजूद पुलिस के जवानों ने छुट्टन डॉन के अपने ऊपर पेट्रोल के डालने के बाद आग लगाने से पहले ही उसे पकड़ लिया. छुट्टन डॉन कृपाल के हत्यारों को पकड़ने की मांग कर आत्मदाह रहा था.


Rajasthan News: RJS न्यायिक सेवा में रिचा शेखावत लाई 88वीं रैंक, पति की मौत के बाद जानें उनके संघर्ष की कहानी