Bharatpur Crime News: राजस्थान के भरतपुर जिले की पुलिस और बदमाशों की देर रात मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल हो गये. तीनों को इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है. तीनों बदमाशों ने 27 अगस्त को अटलबन्द थाना इलाके में दिनदहाड़े अजय नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस हत्या करने वाले 25 हजार के इनामी बदमाश तेजवीर और उसके दोनों साथियों की तलाश कर रही थी. जिसके बाद तीनों बदमाशों पर पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.


विगत 27 अगस्त की शाम करीब 4 बजे बयाना थाना क्षेत्र के झामरी गांव के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर अजय की उस समय गोली मार कर हत्या कर गई थी, जब वह हीरादास चौराहे के पास चाय पीने के लिए आया था. उसी समय वहां 25 हजार का इनामी तेजवीर अपने दो साथियों के साथ पहुंच गया. आपसी रंजिश के चलते तेजवीर और उसके साथियों ने अजय को पकड़ लिया. अजय ने तीनों बदमाशों को सुलह करने और उसकी जान बख्शने के लिए काफी मिन्नत की. इस दौरान अजय ने तेजवीर और उसके साथियों से बचकर भागने की कोशिश की, लेकिन तीनों ने उसका पीछा कर सिर में पीछे से गोली मार दी. गोली लगने के बाद अजय की मौके पर मौत हो गई. ये तीनों तभी से फरार हैं. 


मुठभेड़ को लेकर पुलिस ने क्या कहा?


इस मामले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एक टीम गठित कर, लगातार उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी. पुलिस को इन सभी बदमाशों के उत्तराखंड के देहरादून में होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस की डीएसटी टीम ने दबिश देकर तीनों आरोपियों को देहरादून से गिरफ्तार कर लिया. आईजी पुलिस रुपिंदर सिंह ने बताया भरतपुर लाते समय बदमाशों उद्योग नगर थाना क्षेत्र के हनुमान तिराहे बायपास शिफ्टिंग की जा रही थी. इसी दौरान बदमाशों ने भागने की कोशिश की और एक बदमाश ने पुलिस की पिस्टल छीनकर फायरिंग कर दी. 


आरोपियों पर दर्ज हैं कई मुकदमें- आईजी रुपिंदर सिंह


आईजी पुलिस रुपिंदर सिंह के मुताबिक, बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली पुलिस निरीक्षक मुकेश कुमार (डीएसटी इंचार्ज) और उपनिरीक्षक मनीष शर्मा थानाधिकारी अटलबंद की बुलेट प्रूफ जैकेट पर जाकर लगी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तीनों को हिरासत में ले लिया है. इस मुठभेड़ में तीनों बदमाश घायल हो गये हैं, जिनका इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि मृतक अजय झामरी और इन बदमाशों पर कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं. मृतक अजय झामरी और पकड़ा गया बदमाश तेजवीर हिस्ट्रीशीटर हैं. तेजवीर के साथ पकड़े गये युवराज और बंटी के खिलाफ भी कई मामले दर्ज हैं. 


आरोपियों को मिल रहा फाइनेंशियल सपोर्ट- मृदुल कच्छावा


पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया है कि मृतक अजय की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की गई थी. इस मामले में एएसपी, सीओ सर्किल, सीओ ग्रामीण और विभिन्न थानाधिकारियों की डीएसटी टीम ने मिलकर भरसक कोशिश की, लेकिन आरोपी दूर निलक गये थे. आरोपियों को देहरादून से पकड़ा गया है. इनको पकड़ने में 10 दिन का समय लगा. उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में प्रथमदृष्टया सामने आया है कि फरारी के दौरान प्रत्यक्ष  अप्रत्यक्ष रूप से इन सबको फाइनेंशियल सपोर्ट मिल रहा था. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि अगर आरोपी पकड़े नहीं जाते, तो ये कहीं न कहीं दूसरी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते थे. 


ये भी पढ़ें: Rajasthan: डीग में गन प्वाइंट पर दो लोगों ने नाबालिग को किडनैप कर किया गैंगरेप, POCSO के तहत केस दर्ज