तापमान बढ़ने के साथ ही भरतपुर के अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ी, कलेक्टर ने आमजन से की ये अपील
Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर जिले के आरबीएम अस्पताल में मौसमी बीमारियों के कारण मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। भीड़ के कारण पर्चा लेने के लिए लंबी कतारें लग रही हैं.
Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले के आरबीएम अस्पताल में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. मौसमी बीमारियों से लोग काफी परेशान है. अस्पताल में उल्टी , दस्त जुकाम और बुखार के काफी मरीज आ रहे है. अस्पताल में पर्चा लेने के लिए लम्बी-लम्बी कतारें देखी जा सकती है. पर्चा के लिए 4 काउंटर चल रहे है लेकिन भीड़ इतनी है की लाइन कम नहीं हो रही.
जिला आरबीएम अस्पताल में इलाज कराने के लिए मरीजों को भारी मशक्कत करनी पड़ती है. पहले पर्चा लेने के लिए लाइन में लगना पड़ता है पर्चा लेने के बाद डॉक्टर को दिखाने के लिए लम्बी लाइन में लगकर नंबर आने क इंतजार करना पड़ता है.
मरीजों को करनी पड़ती है भारी मशक्क्त
अगर डॉक्टर ने कोई जांच लिख दी तो सेम्पल देने और फिर उसकी रिपोर्ट लेने के फिर से लाइन में लगना पड़ेगा दवा केंद्र से दवा लेने के लिए लाइन में लग्न पड़ेगा. अगर जिला आरबीएम अस्पताल में किसी मरीज को दिखाना है तो पुरे दिन की छुट्टी लेकर ही आप अपने मरीज को सरकारी अस्पताल में डॉक्टर को दिखा पाएंगे और दवाई ले पाएंगे.
जिला कलेक्टर ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश
भरतपुर जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने चिकित्सा अधिकारियों को मौसमी बीमारियों के नियंत्रण के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए. डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया से बचाव के लिए मच्छर जनित स्थानों कूलर, गमले, पानी की टंकियों आदि का पानी नियमित अंतराल पर बदलने के बारे में आमजन को जानकारी देने के निर्देश दिये. जिला कलेक्टर ने निर्देश दिया है कि क्षेत्र में मच्छर से फैलने वाली बीमारी डेंगू व मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों की रोकथाम करने के लिए बचाव के उपाय किये जाये.
कलेक्टर ने आमजन से की अपील
साथ ही जिला कलेक्टर ने नगर निगम, नगर पालिका एवं ग्राम पंचायतों से समन्वय कर जलभराव वाले स्थानों को चिन्हित कर सफाई कराने और तालाब, नाले, झीलों व सुजान गंगा नहर में लार्वा की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है. जिला कलेक्टर ने नगर निगम और नगर पालिका क्षेत्र में फॉगिंग करने के निर्देश देते हुए आमजन से अपील की है की मच्छरदानी का उपयोग करें.
ये भी पढ़ें: बाड़मेर में दिन दहाड़े अपहरण, पुलिस ने पांच घंटे में युवक को कराया मुक्त, तीन गिरफ्तार