House Roof Collapses: राजस्थान के भरतपुर में सोमवार की सुबह दर्दनाक हादसा हुआ है. मकान की छत ठहने से परिवार के दो लोगों की मौत हो गयी और एक घायल हो गया. मृतकों में मां और बेटा शामिल है. बेटी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना सेवर थाना क्षेत्र के स्टेडियम नगर की है. परिवार का मुखिया सुरेश वैश्य फल का ठेला लगाकर आजीविका कमाता है. सुबह ठेला लेकर काम पर चला गया था.
घर में 35 वर्षीय पत्नी रीना, 10 वर्षीय बेटा हितेश और 12 वर्षीय बेटी वर्षा थे. लगभग 10 बजे अचानक मकान के एक कमरे की छत भरभराकर गिर गयी. मलबे में सुरेश की पत्नी और दोनों बच्चे दब गये. छत गिरने की आवाज सुन पड़ोसी सुरेश के घर पहुंचे. ग्रामीण मलबे में दबे परिवार के तीनों लोगों को निकालने आगे आये. रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद तीनों को आरबीएम अस्पताल पहुंचाया गया.
अचानक भरभराकर गिरी मकान की छत
अस्पताल में डॉक्टर्स ने मां और बेटे को मृत घोषित कर दिया. बेटी की हालत गंभीर बताई जा रही है. पड़ोसियों ने बताया कि कॉलोनी में जलभराव की स्थिति से मकान क्षतिग्रस्त हो रहे हैं. सुरेश के बड़े भाई राधेश्याम मकान में निर्माण का काम करवा रहे थे. पड़ोसियों का कहना है कि धमक की वजह से सुरेश के मकान की छत ढह गयी हो.
मलबे में दबकर मां और बेटे की हुई मौत
पुलिस ने मां-बेटे के शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है. थानाधिकारी अनिल जसौरिया ने बताया है कि घटना लगभग 10 बजे की है. सूचना मिली थी कि सेवर थाना क्षेत्र के स्टेडियम नगर में मकान की छत ढहने से पत्नी रीना और 10 वर्षीय बेटे की मौत हो गई है और बेटी वर्षा गंभीर रूप से घायल हो गई है. बेटी का इलाज कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये हैं.
ये भी पढ़ें-
राजस्थान का छात्र दिल्ली में कर रहा था IAS की तैयारी, पेड़ से लटका मिला, क्या है पूरा मामला?