Bharatpur: पत्नी के एलिथ्रीन पीने से डरे पति ने पेड़ पर फांसी लगाकर दी जान, दोनों में ये था झगड़े का कारण
Bharatpur Suicide Case: मान सिंह ने घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर एक खेत में पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी. घर नहीं पहुंचने पर सुबह बच्चे पिता मान सिंह को गांव में ढूंढने लगे.
Rajasthan Crime Case: भरतपुर जिले के रुदावल थाना इलाके ब्रह्मबाद में एक व्यक्ति ने पेड़ से फांसी पर लटककर खुदकुशी कर ली. जानकारी के अनुसार रात को पत्नी-पति में झगड़ा हुआ था. काफी मान मनौवव्ल के बावजदू पत्नी खाना नहीं खाने की जिद पर अड़ी थी. आखिरकार दोनों में झगड़ा हो गया. गुस्से में पत्नी ने एलिथ्रीन पी कर जान देने की कोशिश की. परिजनों ने समय रहते महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया. जिला अस्पताल में रेफर होने के बाद महिला का इलाज जारी है.
पति ने पेड़ से फांसी के फंदे पर लटककर दी जान
45 वर्षीय पति मान सिंह धनागढ़ में रहकर मजदूरी करता था. कुछ दिनों पहले धनागढ़ से आए पति ने रात को खाना खा लिया. पत्नी कमला को भी खाना खाने को कहा. उसने पति की बात मानने से इंकार कर दिया. मान सिंह पत्नी से बार-बार खाना खाने को कहता रहा. पत्नी के खाना नहीं खाने पर दोनों में झगड़ा हो गया. गुस्से में कमला ने घर पर रखी एलिथ्रीन पी ली. समय रहते परिजन कमला को लेकर बयाना अस्पताल पहुंचे. हालत गंभीर होने की वजह से कमला को आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया.
घरेलू कलह में पत्नी ने भी की खुदकुशी की कोशिश
कमला के एलिथ्रीन पीने से मान सिंह डर गया और रात करीब 11 बजे घर से निकल गया. मान सिंह ने घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर एक खेत में पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी. घर नहीं पहुंचने पर सुबह बच्चे पिता मान सिंह को गांव में ढूंढने लगे. कुछ दूरी पर मान सिंह का शव पेड़ से लटका मिला. मान सिंह की बेटी ने परिजनों को बताया. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मान सिंह और कमला के 5 बच्चे हैं. बच्चों में 3 लड़कियां और दो लड़के हैं. 2 लड़कियों की शादी हो चुकी है. आरबीएम अस्पताल में भर्ती कमला की हालत भी नाजुक बताई जा रही है.
रुदावल थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया है कि आज सुबह 5 बजे सूचना मिली थी की मान सिंह पुत्र किरोड़ी ने खुदकुशी कर ली है. सूचना पाकर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची. परिजनों ने मान सिंह का शव पेड़ से उतार लिया था. मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. घरेलू कलह में पत्नी ने भी खुदकुशी की कोशिश की थी. इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
Rajasthan News: सूदखोरों के खिलाफ पुलिस का अनूठा अभियान, अवैध साहूकारों के छूटेंगे पसीने