Rajasthan News: भरतपुर IG राहुल प्रकाश की धौलपुर के पुलिस अधिकारियों को दो टूक, 'अपराधियों पर...'
Dholpur News: आईजी ने लोकसभा चुनाव, होली और रमजान के पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने एक-दूसरे के प्रति सहयोगात्मक रवैया रखने को कहा.
Dholpur Police Meeting: देश में लोकसभा चुनाव का डंका बज गया है. राजस्थान में दो चरणों में 12 लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल और 13 लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होना है. प्रथम चरण के लोकसभा चुनाव की अधिसूचना 20 मार्च को जारी की और उसी दिन से नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई. लोकसभा चुनाव की तैयारी में राजनीतिक पार्टियों, जिला निर्वाचन विभाग के साथ-साथ पुलिस विभाग भी तैयारी में जुट गया है.
आईजी पुलिस भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश आज धौलपुर पहुंचे. महानिरीक्षक राहुल प्रकाश ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के सभी एसीपी, सर्कल ऑफिस व थानाधिकारी की क्राइम मीटिंग लेकर उन्हें बेहतर पुलिसिंग करने अपराध पर नियंत्रण और अवैध गतिविधियों के कारोबार पर अंकुश लगाने, साइबर अपराध के खिलाफ अभियान चलाने और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के दिए निर्देश
आईजी ने धौलपुर जिले में साइबर अपराध को रोकने के लिए चलाये जा रहे अभियान पर चर्चा की. आम लोगों को जालसाजों से बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया गया. इसके साथ ही उन्होंने बेहतर पुलिसिंग के लिए पुलिसकर्मियों के साथ समन्वय के साथ शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया. महानिरीक्षक ने थानाधिकारी से उनके क्षेत्र में अपराध की स्थिति की जानकारी ली और लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश भी दिए.
सीएलजी सदस्य और शांति समिति की ली बैठक
पुलिस अधिकारी राहुल प्रकाश ने धौलपुर जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी एवं जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा के साथ जिले के सीएलजी सदस्य व शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक ली, बैठक में सभी सदस्यों को आगामी लोकसभा चुनाव और होली एवं रमजान के त्योहारों को जिले में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने की बात कही.
उन्होंने सभी से कहा कि एक-दूसरे के प्रति सहयोगात्मक रवैया रखें, एक-दूसरे का सम्मान करें और होली और रमजान पर्व सौहार्द से मनाएं. सोशल मीडिया पर भ्रामक संदेश के कारण माहौल न बिगड़े इसके लिए आमजन भी तत्परता दिखाते हुए अपनी जिम्मेदारी निभाएं और पुलिस व प्रशासन को इसकी तत्काल सूचना दें ताकि कानून व्यवस्था को कायम रखा जा सके.
महानिरीक्षक ने की अपील
महानिरीक्षक राहुल प्रकाश द्वारा शांति समिति के सदस्यों से अपील की गई कि सभी समुदाय के लोग होली के पर्व, और रमजान को आपस में मिलजुल कर और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं. सभी सदस्यों से सुझाव एवं शिकायत सुनकर उनके शीघ्र और उचित समाधान का भरोसा दिया. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडीएफ बाडी कमल कुमार जांगिड़ समस्त वृत्ताधिकारी, थानाधिकारी गण एवं सीएलजी और शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहें.
ये भी पढ़ें: निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत ने क्यों शिवसेना और बीजेपी को दिया समर्थन, क्या हैं इसके सियासी संकेत?