Illegal Mining Case in Bharatpur: भरतपुर जिले में खनन माफियाओं के हौसले बुलन्द हैं. वन विभाग की कार्रवाई (Forest Department Action) से नाराज खनन माफियाओं ने अधिकारियों के साथ हाथापाई कर सरकारी कागजात फाड़ दिए. जब्त ट्रैक्टर ट्रॉली को जबरदस्ती अधिकारियों के कब्जे से ले जाने की भी कोशिश की. मामला कामा थाना इलाके के अकबरपुर नाका का है. नाके के पास खनन माफिया वन क्षेत्र से पत्थर भरकर ट्रैक्टर ट्रॉली में ले जा रहा था. वन विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त कर लिया. आज खनन माफिया किशोरी लाल चार पांच साथियों संग वन विभाग के कार्यालय में घुस गया और अधिकारियों के साथ हाथापाई की. आरोप है कि सरकारी कागजात को भी फाड़ दिया.


'ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त करने पर भड़का खनन माफिया


वन विभाग के अधिकारियों ने घटना की पुलिस को दी. सूचना के बाद के पर पहुंची पुलिस ने किशोरी लाल नामक खनन माफिया को गिरफ्तार कर लिया. वन विभाग के अकबरपुर नाका प्रभारी नरेन्द्र शर्मा ने बताया है कि 25 अगस्त को वन क्षेत्र से अवैध खनन कर पत्थर का परिवहन किया जा रहा था. बादीपुर मोड़ गुरिल्ला के पास ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही थी. सूचना डीएफओ को एफआईआर काट कर कर दी गई थी.


Jaipur Crime News: जयपुर में पिछले 15 घंटों में फायरिंग की 3 घटनाएं, अलर्ट हुई पुलिस


अधिकारियों के साथ की हाथापाई, फाड़े दस्तावेज 


आज किशोरी लाल बंसल निवासी गांव सोमका तीन चार आदमियों को लेकर आया. हम कार्यालय में सरकारी काम कर रहे थे. उसने धौंस दिखाते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली जब्ती के बारे में पूछताछ की. हमने कहा अवैध खनन करना जुर्म है. इसलिए जब्त कर लिया गया है और सूचना डीएफओ को दे दी है. आरोपी जब्त ट्रैक्टर ट्रॉली को जबरदस्ती ले जाने की कोशिश करने लगा. रोकने पर हाथापाई करने करने पर उतारू हो गया. समझाने की कोशिश के दौरान गोली से जान मारने की धमकी दी. आरोपी की धमकी से जान का खतरा है .


Rajasthan News: राजस्थान के इन दो किलो के नाम हुआ बेस्ट हैरिटेज का अवॉर्ड, मेवाड़ की शान और राजपूत वास्तुकला के हैं शानदार नमूने