राजस्थान के भरतपुर जिले का सबसे बड़ा गांव जघीना एक बार फिर सुर्खियों में है. आज आपस में दो भाइयों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. झगड़े के दौरान छोटे भाई ने बड़े भाई के सीने में गोली मार दी. इतना ही नहीं दोनों भाइयों में गुत्थम - गुत्थी के दौरान बीच -बचाव करने आई इनकी मां के हाथ में भी गोली लगी है जिसका इलाज भी जिला अस्पताल आरबीएम में चल रहा है.


भरतपुर के थाना उद्योग नगर के गांव जघीना में आज दो भाइयों राकेश और सौरभ में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और आपस में गुत्थम -गुत्थी हो गई दोनों को आपस में झगड़ते देख उनकी मां उन दोनों का बीच - बचाव करने लगी उसी दौरान सौरभ ने फायरिंग कर दी और गोली बड़े भाई राकेश के सीने में जाकर लगी और उसके मां के हाथ में भी गोली लगी है. फायरिंग करने के बाद सौरभ मौके से फरार हो गया है.  


फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और पूरे मामले की जांच कर रही है. सीने में गोली लगने से घायल राकेश को भरतपुर के जिला आरबीएम अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे जयपुर रेफर कर दिया है.


फिलहाल दोनों भाइयों के बीच किस बात को लेकर झगड़ा हुआ है इसका भी खुलासा नहीं हो सका है लेकिन पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस के अनुसार दोनों भाई राकेश और सौरभ आपराधिक प्रवृति के है. दोनों के खिलाफ पुलिस में मामले दर्ज है. राकेश जो घायल है वह मथुरा गेट पुलिस थाने का वांछित अपराधी भी है. 


क्या कहना है पुलिस का ?


भरतपुर जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी की जघीना गांव में फायरिंग हुई है जांच की तो पता चला की राकेश पुत्र देवेंद्र के गोली लगी है और वह घायल अवस्था में जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती है राकेश के सीने में गोली लगी है और हालत गंभीर होने पर राकेश को जयपुर रेफर कर दिया है.


घटना की जानकारी में जो सामने आया है की दोनों भाई किसी बात को लेकर आपस में झगड़ रहे थे किसी बात को लेकर इनमे आपस में विवाद हुआ छोटे भाई सौरभ ने इसी विवाद के कारण फायरिंग कर दी जिससे बड़े भाई राकेश के सीने में गोली लगी है.


इसी लड़ाई झगडे में इनकी मां के भी चोट लगी है वह फायरिंग की चोट है या किसी अन्य प्रकार की डॉक्टर बताएंगे. सौरभ को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें प्रयास कर रही है जिसे भी परिजन FIR परिजन देंगे उस हिसाब से कार्यवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को झटका या फायदा? CNX के सर्वे में हैरान करने वाला नतीजा