Bharatpur Murder: जुनैद-नासिर हत्या मामले में फरार आरोपियों पर 5-5 हजार का इनाम, तलाश में जुटी भरतपुर पुलिस की 5 टीमें
राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले जुनैद और नासिर की हत्या मामले में भरतपुर पुलिस ने सभी फरार आठ आरोपियों पर 5-5 हजार का इनाम घोषित किया है. भरतपुर पुलिस की 5 टीमें फरार बदमाशों की तलाश जारी हैं.
Bharatpur Murder Case: राजस्थान के भरतपुर जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र के घाटमीका गांव के रहने वाले जुनैद और नासिर (Junaid-Nasir) की हरियाणा के भिवानी में विगत 16 फरवरी को बोलेरो गाड़ी में जलकर मौत हो गई थी. पुलिस ने नामजद आरोपी रिंकू सैनी (Rinku Saini) को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. रिंकू सैनी को रिमांड (Remand) पर लेकर पूछताछ कर पुलिस ने रिंकू सैनी के अलावा 8 अन्य अभियुक्तों को चिन्हित किया है और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए 5 टीमें गठित कर हरियाणा की पुलिस (Haryana Police) के सहयोग से पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
पुलिस अधीक्षक भरतपुर (Superintendent of Police Bharatpur) ने सभी फरार आठ आरोपियों पर 5-5 हजार का इनाम घोषित किया है और इस इनाम की राशि को ज्यादा बढ़ाने के लिए भरतपुर रेंज (Bharatpur Range) के पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव को प्रस्ताव भी भेजा है.
हरियाणा के भिवानी में मिले थे कंकाल
गौरतलब है कि 15 फरवरी को गोपालगढ़ थाना में एक शिकायत दर्ज की गई कि जुनैद और नासिर नामक दो व्यक्ति गायब है. उसके बाद मामला दर्ज किया गया और उसके अगले दिन इन लोगों की जली हुई गाड़ी और में गाड़ी इनके कंकाल हरियाणा के भिवानी जिले में मिली थी. क्राइम ब्रांच और पुलिस ने टीम गठित कर जांच कर नामजद आरोपी रिंकू सैनी को गिरफ्तार किया था. जिसकी पूछताछ के बाद कॉल डाटा और सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए.
जल्दी ही फरार आरोपियों की गिरफ्तारी: भरतपुर पुलिस
गिरफ्तार रिंकू सैनी ने कई लोगों के नाम भी बताए थे जो इस घटनाक्रम में शामिल थे. फरार लोगों की तलाश जारी है और इसमें हरियाणा पुलिस की मदद ली जा रही है. भरतपुर पुलिस की 5 टीम हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर इन फरार बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. इन लोगों के ठिकानों पर उनके सहयोगियों के ठिकानों पर लगातार पुलिस दबिश दी रही है. उम्मीद है कि जल्दी ही फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हो सके और उसके बाद जो भी लोग इस घटनाक्रम में शामिल हैं उस स्तर पर उसके बाद पूरा खुलासा हो सकेगा.
तलाश में जुटी भरतपुर पुलिस की 5 टीमें
मोनू मानेसर का नाम एफआईआर में दर्ज है और उसके खिलाफ जांच के जरिए साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं. फिलहाल मोनू मानेसर हमारे लिए वांछित है क्योंकि इससे पुलिस को पूछताछ करनी है. भिवानी हत्याकांड को लेकर पुलिस ने फरार जिन बदमाशों के फोटो जारी किए थे. उनमें अनिल निवासी नूह हरियाणा, श्रीकांत निवासी नूह हरियाणा, कालू निवासी कैथल हरियाणा, किशोर निवासी करनाल हरियाणा, मोनू निवासी भिवानी हरियाणा, विकास निवासी जींद हरियाणा, शशिकांत निवासी करनाल हरियाणा, गोगी निवासी भिवानी हरियाणा शामिल है जो फरार चल रहे हैं और उनकी तलाश के लिए भरतपुर पुलिस की 5 टीम लगी हुई है .
मामले में 8 आरोपी फरार
भरतपुर जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि भिवानी हत्याकांड में गिरफ्तार रिंकू सैनी के अलावा आठ अन्य आरोपियों के शामिल होने की पुष्टि हुई थी. ये सभी आठ आरोपी फरार चल रहे हैं. जिनकी तलाश की जा रही है लेकिन फिलहाल इन सभी आठ फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भरतपुर पुलिस ने आठों फरार आरोपियों पर 5-5 हजार रूपए का इनाम घोषित किया है. इस इनाम राशि को ज्यादा बढ़ाने के लिए पुलिस महानिरीक्षक को प्रस्ताव भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Jaipur News: सचिन पायलट से बोलीं वीरांगनाएं, '...तो पुलिस को हमारे सीने में गोली मारनी चाहिए'