TTE saved woman: राजस्थान के भरतपुर जंक्शन पर बीते 13 अगस्त की शाम 7 बजे खजुराहों उदयपुर ट्रेन के ट्रेवल टिकट इंचार्ज गौरव फौजदार की बहादुरी देखने को मिली. दरअसल चलती ट्रेन से नीचे उतर रही बुजुर्ग महिला फिसल गयी और गौरव फौजदार ने उसकी जान बचाई. बुजुर्ग महिला चलती ट्रेन के नीचे फिसलकर आने ही वाली थी कि उसी समय टीटीई ने यह घटना देखी.


वह तुरंत चलती ट्रेन से नीचे उतरा और महिला की जान बचाई. उसके बाद टीटीआई ने भागकर अपनी चलती ट्रेन को पकड़ा. यह पूरी घटना रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.


कब और कहां घटित हुई घटना 


जब टीटी गौरव फौजदार को लगा कि महिला ट्रेन के नीचे आ सकती है तो वह चलती ट्रेन से नीचे उतरा और महिला को पकड़कर खींचा और उसे बचाया. बुजुर्ग महिला को बचाने के बाद गौरव फौजदार फिर से भाग कर ट्रेन में चढ़ गया. घटना भरतपुर रेलवे स्टेशन पर 13 अगस्त शाम 7 बजे की है. खजुराहो उदयपुर ट्रेन खजुराहो से चली और उदयपुर की तरफ जा रही थी.


 




शाम करीब 7 बजे वह भरतपुर के प्लेटफार्म नंबर 1 पर पहुंची. टीटी गौरव फौजदार A1 कोच में सवार थे. ट्रेन से सभी सवारियां उतर चुकी थी लेकिन B1 कोच में सवार एक बुजुर्ग महिला और एक बुजुर्ग व्यक्ति ट्रेन से ट्रेन चलने के बाद उतरने लगे. 


बैलेंस बिगड़ने से नीचे जा गिरी


चलती ट्रेन से बुजुर्ग व्यक्ति तो उतर गया लेकिन जब बुजुर्ग महिला उतरने लगी तो उसे लगा कि वह चलती ट्रेन से नहीं उतर पाएगी. जिसके बाद वह पहले तो ट्रेन के गेट पर बैठी उसके बाद वह चलती ट्रेन से उतरने लगी. अचानक से उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह देखते ही देखते नीचे गिर गई. पीछे के कोच में टीटीई गौरव फौजदार ने महिला को गिरते देखा और इससे पहले की महिला ट्रेन के नीचे जाती टीटीई गौरव फौजदार ने अपने कोच से उतरकर दौड़कर महिला को खींचकर बचाया. फिर भाग कर वापस अपने कोच में चढ़ गए.


Independence Day 2022: जयपुर की बड़ी चौपड़ पर आज भी अलग-अलग दिशाओं में तिरंगा फहराते हैं सत्ता पक्ष और विपक्ष, जानें- क्या है ये अनूठी रिवायत


Bharatpur News: सब इंस्पेक्टर प्रेम सिंह को मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस पदक, इसलिए किया जाएगा सम्मानित