Bharatpur News: भरतपुर जिले में कच्चा परकोटा संघर्ष समिति ने पट्टे की मांग को लेकर नगर निगम के सामने आज धरना दिया. कच्चा परकोटा पर रहने वाले लगभग 2000 परिवार काफी लंबे समय से पट्टे की मांग कर रहे हैं. सरकार की तरफ से प्रशासन शहरों के संग अभियान में भी लोगों को कच्चा परकोटा निवासियों को पट्टे नहीं मिले हैं. कच्चा परकोटा संघर्ष समिति के इंद्रजीत भारद्वाज ने कहा है कि परकोटा निवासी दौसा या अलवर भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी से मिलने पैदल जायेंगे और राजस्थान कांग्रेस सरकार की शिकायत करेंगे. उन्होंने नगर निगम से जल्दी कच्चा परकोटा पर रहने वालों को पट्टा वितरण करने की मांग की.
कच्चा परकोटा संघर्ष समिति ने दिया धरना
रियासत काल में भरतपुर की सुरक्षा के लिए चारों तरफ कच्चा परकोटा बनाया गया था. 1947 में आजादी मिलने के बाद राजाओं का राज खत्म हो गया. धीरे-धीरे कच्चा परकोटा पर लोगों ने अतिक्रमण कर पक्के मकान भी बना लिए. अब कच्चा परकोटा पर लगभग 2000 परिवार मकान बना कर रह रहे हैं और उनकी मांग है की जमीन का मालिकाना हक दिया जाये. कच्चा परकोटा संघर्ष समिति के इंद्रजीत भारद्वाज ने भरतपुर विधानसभा से विधायक और राजस्थान सरकार में मंत्री डॉ सुभाष गर्ग पर कच्चा परकोटा निवासियों का साथ नहीं देने का आरोप लगाया.
पट्टा नहीं मिलने की राहुल से करेंगे शिकायत
भारद्वाज ने चेतावनी दी कि पट्टे की मांग पूरी नहीं होने पर भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी और साथ चल रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का स्वागत कर समस्या से अवगत कराएंगे. उन्होंने कच्चा परकोटा पर रहने वाले परिवारों की पट्टा की समस्या का समाधान कराये जाने की अपील की. इंद्रजीत भारद्वाज ने कहा कि राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा में बताया जाएगा कि राजस्थान सरकार के मंत्री गरीबों की नहीं सुन रहे हैं.