Bharatpur Crime News: राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) जिले में बदमाश ने किन्नरों (Kinner) को फोन कर जान से मारने की धमकी दी. उसने 50 हजार रुपये महीना देने की मांग की और मांग पूरी न करने पर किन्नरों को जान से मारने की धमकी दी है. इस घटना के बाद कई किन्नर थाने पहुंचे और पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई. उन्होंने पुलिस के साथ वॉइस कॉल भी शेयर किया है.  यह घटना कुम्हेर थाना क्षेत्र में हुई है. 

 

किन्नरों की गुरु अपनी शिष्या को मिली धमकी की शिकायत लेकर थाने पहुंची. गुरु ने पुलिस को बताया कि मेरी शिष्या ज्योति बाई के फोन पर किसी अज्ञात बदमाश ने फोन किया. उससे 50 हजार रुपये हफ्ता वसूली की मांग की है और नहीं देने पर गोली मारकर जान लेने की धमकी दी है. बदमाश ने रात को दो अलग-अलग नंबरों से किन्नरों को फोन किया है. हालांकि इस बीच किन्नरों ने समझदारी दिखाते हुए आरोपी के वॉइस कॉल को रिकॉर्ड कर लिया. इसी वॉइस कॉल को किन्नरों ने पुलिस के साथ शेयर किया है. 

 

थाना प्रभारी ने दी यह जानकारी

बदमाश की धमकियों से घबरा कर किन्नर कुम्हेर थाना पुलिस के पास पहुंचे और अज्ञात बदमाश के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. हालांकि उन्होंने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. पुलिस ने बताया कि किन्नरों ने आरोपी की कॉल रिकॉर्डिंग भी दी है. जिसमें एक व्यक्ति किन्नरों को जान से मारने की धमकी देता हुआ सुनाई दे रहा है. कुम्हेर थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया है कि कुछ किन्नर शिकायत लेकर थाने में आए थे, लेकिन कुछ देर बाद किन्नर उठे और चल दिए. उन्होंने थोड़ी देर में आने की बात कही थी. अगर किन्नर मामला दर्ज कराते तो पुलिस बदमाश के खिलाफ कार्रवाई करती.