Bharatpur News: कृपाल सिंह हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पांच आरोपियों को कोल्हापुर से किया गिरफ्तार
Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले के बहुचर्चित कृपाल सिंह जघीना हत्याकांड के 5 मुख्य आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने हत्याकांड के गैंगेस्टर को गिरफ्तार किया.
Bharatpur Murder Case: राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) जिले के बहुचर्चित कृपाल सिंह जघीना हत्याकांड के 5 मुख्य आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने हत्याकांड के गैंगेस्टर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि 4 सितंबर की रात गैंग के मुखिया कुलदीप सिंह जघीना ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर कृपाल सिंह की हत्या कर दी थी. उस समय कृपाल सिंह को 3 गोली लगी थी जिससे उसकी मौत हो गई थी. फायरिंग करने के बाद सभी बदमाश फरार हो गए थे.
कोल्हापुर से हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने बताया है कि कृपाल सिंह की हत्या के मुख्य आरोपियों को भरतपुर पुलिस ने महाराष्ट्र की कोल्हापुर पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार हुए बदमाश कुलदीप सिंह निवासी जघीना, विश्वेन्द्र निवासी गांव पाली, राहुल निवासी गांव जघीना, विजय पाल निवासी गांव उवार और प्रभाव निवासी गांव जघीना हैं. जो हत्याकांड के मुख्य आरोपी हैं.
4 सितंबर की रात को बदमाशों ने कृपाल सिंह की मथुरा गेट थाना क्षेत्र के जघीना गेट पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी थी. उस समय कृपाल सिंह अपनी कार में अकेला था और वह रेलवे स्टेशन के पास स्थित अपने घर जा रहा था. बहुचर्चित गैंगवार में कृपाल सिंह हत्याकांड में शामिल बदमाशों पर पुलिस द्वारा गैंग के 5 गैंगस्टर पर 5000-5000 रुपये का इनाम घोषित किया था.
क्या कहना है पुलिस का
ब्रजेश उपाध्याय, ग्रामीण सीओ (IPS) ने इस मामले में खुलासा करते हुए बताया कि भरतपुर के बहुचर्चित कृपाल सिंह हत्याकांड के लिए पुलिस की कई टीम गठित की गई थी. सभी टीमें अपना काम बखूबी कर रही थी. 7 सितंबर को पुलिस को हत्याकांड के फरार हुए आरोपियों की लोकेशन के बारे में सूचना मिली थी. पुलिस को पहली लोकेशन इंदौर में होने की मिली. पुलिस ने इंदौर में बदमाशों को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दी लेकिन वहां से यह बदमाश एक दिन पहले ही गोवा की तरफ चले गए थे.
पुलिस को सूचना मिली थी कि हत्याकांड के मुख्य आरोपी गोवा की तरफ जा रहे हैं. वहां गैंग का सरगना कुलदीप सिंह अपने साथियों के साथ मिलकर मौज मस्ती करने जा रहा था. इन बदमाशों को पकड़ने के लिए भरतपुर पुलिस ने महाराष्ट्र की कोल्हापुर पुलिस से संपर्क साधा और कोल्हापुर पुलिस के सहयोग से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
बदमाशों को पकड़ कर लाते समय पलटी कार
भरतपुर पुलिस कोल्हापुर से जब बदमाशों को पकड़ कर ला रही थी तो बदमाशों की गाड़ी को दो पुलिसकर्मी लेकर आ रहे थे. बदमाश अन्य पुलिसकर्मियों के साथ अलग गाड़ी में थे. बदमाशों की गाड़ी जिसमें बदमाश फरार होकर घूमने गए थे अनियंत्रित होकर मुरैना के पास पलट गई जिसमें बैठे दो पुलिसकर्मी घायल हो गए.
Rajasthan: सीएम आवास योजना में नहीं चलेगी बिल्डरों की मनमानी, राजस्थान सरकार ने उठाया बड़ा कदम