Rajasthan News: भरतपुर में आज (मंगलवार) कोतवाली थाना क्षेत्र के गोवर्धन गेट पर प्रशासन की टीम ने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया. कुलदीप जघीना की गैंग ने सरकारी तालाब के एक तरफ मिट्टी डालकर बाउंड्री करवा लिया था.


कुलदीप जघीना की 12 जुलाई को गैंगवार में हत्या कर दी थी. कुलदीप की हत्या हो जाने के बाद बदमाशों का डेरा बन गया था. गैंग के साथी शहर में अपराध की योजना बनाते थे. लोग बदमाशों के आने से परेशान रहते थे.


पुलिस को कई दिनों से शिकायत की जा रही थी. आज शाम लगभग साढ़े पांच प्रशासन की टीम भारी दल के साथ मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया. सीओ सिटी सुनील प्रसाद ने बताया कि 2016 से 2020 तक सरकारी तालाब था. कुलदीप जघीना की गैंग ने अतिक्रमण कर अवैध निर्माण करा लिया था. अवैध निर्माण पर बैठकर बदमाश अपराध की योजना बनाते थे.




सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण जेसीबी की मदद से ध्वस्त


पुलिस को असामाजिक तत्वों के बैठने की लगातार शिकायत मिल रही थी. शिकायत पर नगर निगम से जमीन की जांच करवाई गई. नगर निगम की जांच में सरकारी जमीन की पुष्टि हुई. आज जेसीबी की मदद से कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों को कानून व्यवस्था बिगाड़ने नहीं दिया जायेगा. 


'राजस्थान के हितों से खिलवाड़, प्रदेश का जिक्र तक नहीं...', जानें बजट पर क्या बोले अशोक गहलोत?