Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) में 12 प्रतिशत आरक्षण (Reservation) की मांग को लेकर कुशवाह, माली और मौर्य समाज के लोगों ने जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया. हाइवे पर लाठियां लेकर बैठे आंदोलनकारियों ने प्रदर्शन किया. आरक्षण की मांग के लिए इस आंदोलन की चेतावनी पहले ही दे दी गई थी.  पुलिस बल हाईवे के दोनों तरफ सुबह से शाम तक तैनात रहा और इस बीच प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई जिसमें पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े .

 




आरक्षण की चेतावनी के बाद शुक्रवार सुबह से ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने आंदोलन स्थल पर मोर्चा संभाला जिससे कानून-व्यवस्था बनाई जा सके. मौके पर सभी अधिकारियों के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. सैकड़ों की संख्या में आंदोलनकारी जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे पर पहुंचे और हाइवे पर चक्का जाम कर दिया. आरक्षण संघर्ष समिति के 11 सदस्यों को भरतपुर में और 15 सदस्यों को करौली में हिरासत में लिया गया है. आरक्षण संघर्ष समिति के सहसंयोजक वासुदेव प्रसाद कुशवाहा ने कहा है कि 21 अप्रैल के आंदोलन की तैयारी के समय ही आंदोलनकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया था.  अगर जल्द ही आंदोलनकारियों को यदि रिहा नहीं किया गया तो हम आंदोलन करेंगे.


 

हाइवे जाम होने पर यात्रियों को बताया गया वैकल्पिक रास्ता

उधर, हाइवे पर प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने नदबई होते हुए जयपुर के लिए एक वैकल्पिक रास्ता सुझाया जहां से लोग जयपुर जा सकते हैं और जयपुर से आ भी सकते हैं. प्रदर्शनकारी विनोद ने बताया कि हम अपनी मांगों को लेकर काफी समय से सरकार से अपील कर रहे हैं. कई बार वार्ता भी हुई है लेकिन कोई फायदा नहीं हो सका. सरकार हमारी सुनती नहीं है इसलिए हमने चक्का जाम कर दिया है और अब यह आंदोलन आर-पार की लड़ाई के रूप में लड़ा जाएगा. देश में हर व्यक्ति को संविधान के दायरे में रहकर अपना हक मांगने का अधिकार है प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे अनुशासन में रहकर आंदोलन करेंगे.