Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) में विधानसभा का चुनाव (Assembly Election) 2023 में होगा. बीजेपी, कांग्रेस और रालोद के नेताओं ने अभी से टिकट के लिए गोटियां बिठानी शुरू कर दी हैं. इसके लिए वे वोटरों से नजदीकियां बढ़ाते दिख रहे हैं और उनके सुख-दुख में शामिल हो रहे हैं. भरतपुर की कई विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशियों ने दीपावली से ही अपने लिए प्रचार शुरू कर दिया है. कई विधानसभा सीटों पर दीपावली के अवसर पर मिलन समारोह आयोजित किए गए.
दीपावली पर बाजार में लोगों से मिलने पहुंचे मंत्री विश्वेंद्र सिंह
भरतपुर जिले की कामां और अलवर जिले की लक्ष्मणगढ़ विधानसभा सीट पर दो बार विधायक रह चुके कुंवर नटवर सिंह के बेटे जगत सिंह ने जनसुनवाई के दौरान कामां विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. जगत सिंह ने तो कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए अभी से तैयार रहने को कह दिया है. भरतपुर की डीग- कुम्हेर विधानसभा सीट पर भरतपुर राजपरिवार के सदस्य और कदावर नेता माने जाने वाले विश्वेन्द्र सिंह चुनाव लड़ते आए हैं और इस समय कांग्रेस की सरकार में पर्यटन मंत्री भी हैं. राजपरिवार के होने के कारण उनकी पकड़ मजबूत मानी जाती है. साथ ही भरतपुर जिले में विश्वेन्द्र सिंह को संकट मोचन माना जाता है. मंत्री विश्वेन्द्र सिंह भी कुम्हेर और डीग के बाजारों में दीपावली पर लोगों का हालचाल लेने पहुंचे.
मंत्री सुभाष गर्ग भी तैयारियों में जुटे
उधर, डीग- कुम्हेर विधानसभा सीट पर बीजेपी से डॉ. दिगंबर सिंह चुनाव लड़ते थे लेकिन उनकी मौत के बाद बेटे डॉ. शैलेष सिंह ने चुनाव लड़ा. विश्वेंद्र सिंह ने 2018 में उन्हें 8000 वोटों से हराया था. डॉ. शैलेष सिंह बीजेपी के भरतपुर जिलाध्यक्ष भी हैं. शैलेष सिंह ने भी 2023 विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. शैलेष सिंह 26 अक्टूबर को दीपावली पर्व पर लोगों से मिलने के लिए कुम्हेर के बाजार में निकले थे. भरतपुर विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय लोकदल के विधायक डॉ' सुभाष गर्ग ने जीत दर्ज की थी और इस समय राजस्थान सरकार में राज्यमंत्री भी हैं. विधायक सुभाष गर्ग भी चुनाव 2023 की तैयारी में जुट गए हैं.