Bharatpur Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर गहमागहमी जारी है. इस बीच भरतपुर सीट पर लड़ाई दिलचस्प हो गई है. इस सीट पर बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने इंजीनियर अंजिला को टिकट दिया है. ऐसे में अब भरतपुर लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होगा. अब देखने वाली बात यह होगी कि बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी किसका ज्यादा नुकसान करती है.


अंजिला अजमेर की रहने वाली हैं और अंजिला की ससुराल डीग जिले की पहाड़ी तहसील क्षेत्र के गांव रांफ में है. अंजिला ने बीटेक-एमटेक की पढ़ाई की है. भरतपुर लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के आरक्षित है. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की रंजीता कोली ने चुनाव जीता था. इस बार सांसद रंजीता कोली का टिकट काटकर बीजेपी ने रामस्वरूप कोली पर भरोसा जताया है. भरतपुर लोकसभा सीट पर तीनों पार्टियों बीजेपी ,कांग्रेस और बसपा ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. 


कबूतर बाजी का लगा था आरोप
रामस्वरूप कोली वर्ष 2004 में बयाना लोकसभा सीट पर बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़कर सांसद बने थे. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में रामस्वरूप कोली को बीजेपी ने वैर विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया था, लेकिन रामस्वरूप कोली को विधानसभा चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा था. साल 2007 में रामस्वरूप कोली पर कबूतरबाजी का भी आरोप लगा था.      


कांग्रेस प्रत्याशी मात्र 409 वोट से हारी विधानसभा का चुनाव 
कांग्रेस पार्टी ने संजना जाटव को भरतपुर लोकसभा सीट पर अपना प्रत्याशी बनाया है. संजना जाटव वर्ष 2023 में हुए राजस्थान के विधानसभा चुनाव में अलवर जिले की कठूमर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं. संजना जाटव मात्र 409 वोटों से विधानसभा का चुनाव हार गई थीं. कांग्रेस ने संजना जाटव पर फिर से दाव खेला है. संजना जाटव को भरतपुर लोकसभा का प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतरा है. संजना जाटव अलवर जिला परिषद की सदस्य भी हैं.


राजस्थान में पहले चरण के लिए 12 लोकसभा सीट पर अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटें हैं. बीजेपी ने 15 लोकसभा सीट पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस पार्टी 10 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है. वहीं बीएसपी ने भी 5 सीट पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है. 


ये भी पढ़ें: BJP ने विनय सहस्रबुद्धे को बनाया राजस्थान का चुनाव प्रभारी, प्रवेश वर्मा को भी अहम जिम्मेदारी