Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का जोरशोर से प्रचार कर रही है. बीजेपी ने इस बार नारा दिया है 'अबकी बार 400 पार.' राजस्थान में पहले चरण मतदान के लिए प्रचार चरम पर है. बीजेपी और कांग्रेस के स्टार प्रचारक क्षेत्र में जाकर मतदाता को अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे हैं. 


राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए भरतपुर लोकसभा क्षेत्र के सीकरी पहुंचे. बीजेपी की यह सभा सीकरी के पटवन बिहार में आयोजित की गई थी. इस मौके पर बीजेपी नेताओं ने सीएम को गदा देकर स्वागत किया. कार्यक्रम में राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, वैर भुसावर से बीजेपी विधायक बहादुर सिंह कोली, भरतपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरूप कोली, सहित पार्टी के कई विधायक और नेता मौजूद रहे.


इस दौरान कई समाजों ने भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का स्वागत किया. वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि हमने जाट आरक्षण के विषय दिल्ली ओबीसी आयोग के सामने मजबूती से रखा है.


सीएम की सभा में नहीं जुटी भीड़
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीकरी के बाद कुम्हेर में भी सभा की. सीएम के चुनाव प्रचार के लिए की गई जनसभा में चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. जनसभा लोगों की भीड़ इकट्ठी नहीं हो पाई. सीएम की सभा में बड़ी संख्या में कुर्सियां खाली रहीं. भरतपुर लोकसभा सीट राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का गृह जिले में शामिल है. वह अपने गृह जिले में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे. सीएम भजनलाल की जनसभा में भाषण देते रहे और कुर्सियां खाली पड़ी रहीं.


दरअसल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भरतपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. डीग जिले की कुम्हेर में जनसभा थी. वहां हजारों की संख्या में कुर्सियां लोगों के लिए लगाईं थी. मगर सीएम भजनलाल शर्मा की सभा में लोग नहीं पहुंचे और कुर्सियां खाली पड़ी रहीं.


सीएम के सामने बीजेपी नेता करते रहे ये ऐलान
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सामने ही बीजेपी नेता लोगों को बार-बार यही समझाते रहे कि कुर्सियां खाली पड़ी हैं, जो लोग दूर खड़े है वह कुर्सियों पर आकर बैठ जाएं. अब बड़ा सवाल यह है कि अगर इसी तरह सीएम की सभा में कुर्सियां खाली रह रहीं और लोग नहीं आ रहे हैं, तो यह बीजेपी के मिशन के लिए अच्छे संकेत नहीं है. 


'जाट आरक्षण पर कुछ लोग कर रहे राजनीति'
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सीकरी में सभा करने के बाद कुम्हेर पहुंचे. जहां उन्होंने जाट आरक्षण के मुद्दे पर भी बात की. जिससे जाहिर हो रहा था कि वह इसके जरिये जाट वोट बैंक को साधने की कोशश कर रहे हैं. यहां भी सीएम की सभा में अधिकतर कुर्सियां खाली रह गई. जाट आरक्षण को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमने जाट आरक्षण के विषय दिल्ली ओबीसी आयोग के सामने मजबूती से रखा है. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद कुछ लोग जाट आरक्षण को लेकर लगातार राजनीति कर रहे हैं.


विधायक शैलेश सिंह का विपक्ष पर तंज
डीग कुम्हेर विधायक शैलेश सिंह ने जाट आरक्षण के मुद्दे पर विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कल मैंने एक वीडियो देखा, जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी को बैठाकर कुछ लोग राजनीति कर रहे थे. उसमें से एक श्रीमान ऐसे हैं जिन्हें जनता ने बेरोजगार कर दिया. वह पहले बीजेपी में थे.


विधायक शैलेश सिंह ने आगे कहा कि जब उन्हें बीजेपी का टिकट नहीं मिला, तो आजकल वह बीजेपी के खिलाफ प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि गंगानगर से किसी व्यक्ति को बुलाकर वह कह रहें हैं, "मैं गंगानगर से आया हूं, मैं आपके साथ हूं. लोहागढ़ के लोगों को किसी की जरुरत नहीं है."


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सभा में लोगों के नहीं पहुंचने की कई वजहें बताई जा रही हैं. उनमें से सबसे बड़ी वजह है जाट आरक्षण का मुद्दा है. दरअसल, जाट बाहुल्य भरतपुर लोकसभा सीट पर आरक्षण की मांग को लेकर, जाट समाज के लोगों ने बीजेपी को हराने के लिए ऑपरेशन गंगाजल चला रहे हैं. यही वजह है कि लोग बीजेपी जनसभाओं में नहीं आ रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Lok Sabha Election 2024: 'लोकसभा चुनाव में राजस्थान में आएंगे चौंकाने वाले परिणाम', अशोक गहलोत का दावा