भरतपुर लोकसभा क्षेत्र में होम वोटिंग का तीसरा दिन, 1417 मतदाताओं ने किया मतदान
Bharatpur Lok Sabha Election 2024: भरतपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल 1598 मतदाताओं ने अपना पंजीयन कराया था. जिसमें से 1114 मतदाता 85 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग हैं.
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है. निर्वाचन विभाग द्वारा 85 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग और ऐसे दिव्यांग जो मतदान केंद्र पर मतदान करने नहीं जा सकते उनके के लिए घर पर ही होम वोटिंग के जरिये मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. ऐसे मतदाताओं को बीएलओ द्वारा पहले पंजीयन कराना होता है.
भरतपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल 1598 मतदाताओं ने अपना पंजीयन कराया था. जिसमें से 1114 मतदाता 85 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग हैं और 484 दिव्यांग मतदाता हैं. तीन दिन चले होम वोटिंग अभियान में 1417 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग कर मतदान किया है.
130 मतदाताओं ने अपना वोट डाला
डीग जिले की कामां विधानसभा में 119 मतदाताओं में से 111 मतदाताओं ने होम वोटिंग कर अपने मत डाला तो नगर विधानसभा में 162 मतदाताओं में से 156 मतदाताओं ने अपना वोट डाला. डीग-कुम्हेर विधानसभा क्षेत्र में 178 मतदाताओं में से 177 ने अपना वोट डाला. भरतपुर जिले के नदबई विधानसभा क्षेत्र में 134 मतदाताओं में से 130 मतदाताओं ने अपना वोट डाला.
वहीं वैर विधानसभा क्षेत्र में 183 मतदाताओं में से 177 मतदाताओं ने अपना वोट डाला. बयाना विधानसभा क्षेत्र में 185 मतदाताओं में से 177 मतदाताओं ने अपना वोट डाला.
क्या कहना है जिला निर्वाचन अधिकारी का
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव ने बताया कि होम वोटिंग के तीसरे दिन भरतपुर विधानसभा 370 मतदाताओं में से 353 मतदाताओं ने अपना वोट डाला. वहीं अलवर जिले की कठूमर विधानसभा में 267 मतदाताओं में से 136 मतदाताओं ने अपना वोट डाला. तीन दिन में कुल 1417 मतदाताओं ने अपने मत क अप्रयोग करते हुए लोकतंत्र के पर्व के लिए अपने मत का प्रयोग करते हुए वोट डाले.
कामां, नगर, डीग-कुम्हेर, नदबई, वैर और बयाना में 6 अप्रैल को होम वोटिंग का प्रथम भ्रमण समाप्त हो गया था. वहीं भरतपुर में 7 अप्रैल को होम वोटिंग का प्रथम भ्रमण ख़त्म हुआ. 10 अप्रैल तक होम वोटिंग चालू रहेगी. किसी कारण से मतदाता वोटिंग नहीं कर पाए वह 15 से 16 अप्रैल के बीच मतदान कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: नाम लेना था वापस, लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी का फोन स्विच ऑफ, बांसवाड़ा में दिलचस्प मुकाबला