Bharatpur Lok Sabha Chunav 2024: पूरे देश में लोकसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है. लोकसभा चुनाव के लिए प्रथम चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है. सभी सियासी पार्टियां और प्रशासन चुनाव की तैयारियों में जुटा है.लोकसभा चुनावों की तारीख ज्यों-ज्यों नजदीक आ रही है, उसी तरह से सियासी दलों के स्टार प्रचारक और बड़े नेताओं के दौरे तेज हो रहे हैं.
भरतपुर लोकसभा सीट को हॉट सीट माना जा रहा है, इसकी वजह ये है कि भरतपुर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का गृह जिला है. इसलिए बीजेपी भरतपुर लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है. भरतपुर लोकसभा सीट पर रामस्वरूप कोली को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है.
यू्पी सीएम भरतपुर में करेंगे जनसभा
रामस्वरूप कोली के समर्थन में आज रविवार (7 अप्रैल) को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भरतपुर पहुंच रहे हैं. जहां वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे.उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
इससे पहले संभाग प्रभारी हेमराज मीणा, लोकसभा प्रभारी भूपेंद्र सैनी, विधायक जगत सिंह सहित बीजेपी के पदाधिकारियों ने सभा स्थल पर जाकर जनसभा की तैयारियों का जायजा लिया. बीजेपी ने सीएम योगी के इस जनसभा में लगभग 25 हजार लोगों को लाने का लक्ष्य रखा है.
जनसभा की तैयारी पूरी
लोकसभा प्रभारी भूपेंद्र सैनी ने बताया कि वैर भुसावर विधानसभा के हलैना इलाके में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की सभा होगी. यह सभा 9 बजे से शुरू होगी. जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सभा में 25 हजार लोगों के इकट्ठे होने का टारगेट रखा गया है.
राजस्थान सीएम करेंगे बड़ा कार्यक्रम
लोकसभा प्रभारी का कहना है कि आने वाले समय में बीजेपी भरतपुर में बड़ा रो शो करने की तैयारी कर रही है. इसके अलावा दो विधानसभाओं को मिलाकर सीएम भजनलाल शर्मा भी एक बड़ा कार्यक्रम करेंगे. उन्होंने बताया कि इसके अलावा और भी स्टार प्रचारक की जनसभा की जा सकती है.
ये भी पढ़ें: पोस्टर में PM मोदी और बाड़मेर से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र भाटी एक साथ, बीजेपी ने चुनाव आयोग से की शिकायत