भरतपुर लोकसभा में मतगणना की तैयारी पूरी, पास धारकों को ही मिलेगा प्रवेश
Bharatpur Lok Sabha Election Result 2024: भरतपुर कॉलेज में लोकसभा चुनाव की मतगणना होगी. मतगणना के लिए 14 टेबल ईवीएम और 40 टेबल डाक मतपत्र के लिए होंगे. कर्मचारी हर टेबल पर काम करेंगे.
Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना कल 4 जून को एक साथ सभी लोकसभा सीट पर सुबह 8 बजे से शुरू होगी. राजस्थान के भरतपुर लोकसभा सीट की मतगणना महारानी श्री जया कॉलेज में होगी. जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतगणना की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है
भरतपुर लोकसभा क्षेत्र की सभी 8 विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम मशीनों के मतों की गणना 14 काउंटिंग टेबल पर होगी एवं डाक मतपत्र की मतगणना 40 टेबल पर की जाएगी, इसके साथ ही ईटीपीबीएस प्री काउंटिंग 38 टेबलों पर की जाएगी.
मतगणना कार्य में 15 कर्मचारी देगें सहयोग
बताया गया है कि प्रत्येक ईवीएम गणना टेबल पर एक माइक्रो आब्जर्वर, एक मतगणना सुपरवाइजर तथा एक गणन सहायक की नियुक्ति की गई है और प्रत्येक पीबी गणना टेबल पर एक एआरओ एक माइक्रो आब्जर्वर, एक मतगणना सुपरवाइजर और दो गणन सहायक की नियुक्ति की गई है. उन्होंने बताया कि ईवीएम काउंटिंग हॉल में संबधित विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर और उनकी सहायतार्थ लगभग 15 कर्मचारी मतगणना कार्य में सहयोग देंगे. चुनाव लड़ रहे प्रत्येक प्रत्याशी द्वारा सहायक रिटर्निंग अधिकारी की टेबिल और ईवीएम गणना टेबल और डाकमतपत्र की गणना टेबिल के लिये एजेंट लगाए जायेगें.
जानकारी हेतु लगाए गए हैं फ्लेक्स एवं होर्डिंग
मतगणना स्थल पर सुरक्षा के सम्पूर्ण इंतजामात किये गए है. मतगणना स्थल पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी किये गये प्रवेश पत्र के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा. निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों एवं उनके द्वारा नियुक्त एजेंटों को महारानी श्री जया महाविद्यालय के मुख्य द्वार से प्रवेश दिया जायेगा. रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायतार्थ मतगणना व्यवस्था में नियुक्त किये गये कार्मिकों, गणन अभिकर्ताओं को मतगणना स्थल पर निर्धारित प्रवेश द्वार मतगणना स्थल पर प्रवेश करेंगे इसकी जानकारी हेतु फ्लेक्स एवं होर्डिंग लगाए गए हैं.
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना में प्रत्येक विधानसभा के मतगणना कक्ष में वीडियोग्राफी की व्यवस्था रहेगी. सम्पूर्ण मतगणना स्थल पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से सतत निगरानी रखी जायेगी.
पेड कैंटीन की व्यवस्था भी रहेगी
मतगणना स्थल पर पेड़ कैंटीन की व्यवस्था भी रहेगी जिसमें चाय, नाश्ता, भोजन आदि की व्यवस्था की जाएगी. गर्मी के मौसम को देखते हुए मतगणना स्थल पर पेयजल व्यवस्था एवं आवश्यक दवाओं के साथ मेडिकल टीम तैनात रहेगी.
मोबाईल फोन नहीं लेकर जा सकेंगे मतगणना स्थल पर
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव ने बताया कि मतगणना स्थल पर केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक के अलावा रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी या काउंटिंग सुपरवाइजर जिनका मोबाइल फोन इटीपीबीएस से जुड़ा है उन्हें ओटीपी प्राप्त करने के लिये ले जाने की अनुमति होगी. मीडियाकर्मी मतगणना स्थल पर बनाये गये मीडिया प्रकोष्ठ तक मोबाईल फोन ले जा सकेंगे. मतगणना कक्षों में किसी भी व्यक्ति को मोबाईल फोन ले जाना अनुमति नहीं होगा.
प्रवेश के लिए स्थापित किये जाएंगे मेटल डिटेक्टर
पत्रकारों और मीडिया से जुड़े व्यक्तियों के मोबाईल मीडिया सेन्टर पर ही जमा किये जावेगें. उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर किसी भी व्यक्ति को हथियार, मोबाइल फोन, कॉर्डलेस फोन या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर जाने की अनुमति नहीं है. मतगणना स्थल में प्रवेश करने के लिये प्रवेश मार्ग मेटल डिटेक्टर स्थापित किये जाएंगे और मेटल डिटेक्टर से गुजरने के उपरान्त ही मतगणना स्थल पर प्रवेश दिया जावे. मतगणना स्थल पर कोई भी व्यक्ति धूम्रपान सामग्री लेकर नहीं जा सकेगा तथा धूम्रपान नहीं कर सकेगा.
यह रहेगी पार्किंग व्यवस्था
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. यादव ने बताया कि उम्मीदवारों एवं उनके एजेंटों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था महारानी श्री जया कॉलेज के ग्राउंड में की गई है. उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षक के वाहन, संभागीय आयुक्त भरतपुर, महानिरीक्षक पुलिस, जिला मजिस्ट्रेट, जिला पुलिस अधीक्षक, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, मतगणना कार्य से जुड़े प्रभारी अधिकारी, सहायक प्रभारी अधिकारी व प्रभारी अधिकारी सामान्य व्यवस्था अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के वाहन, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के वाहन एवं अन्य वाहन जिन्हें जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष रूप से अधिकृत करें, पुलिस ग्राउंड मार्ग से मतगणना स्थल पर आने-जाने के लिये अनुमति होगी.
मतगणना में लगे अधिकारी और कर्मचारी भी पुलिस ग्राउंड मार्ग से मतगणना स्थल पर आने-जाने के लिए अनुमत होंगे. उन्होंने बताया कि सर्किट हाउस से अछनेरा की ओर जाने वाली सड़क पर महारानी श्री जया महाविद्यालय, भरतपुर के दोनों ओर 100 मीटर की दूरी में वाहनों के आवागमन की रोकथाम व नो पार्किंग रहेगा.
ये भी पढ़ें: '...तो इस्तीफा दे दूंगा', वसुंधरा राजे के बेटे की सीट का जिक्र कर किरोड़ी लाल मीणा की भविष्यवाणी