Rajasthan Lok Sabha Chunav Result 2024: राजस्थान की भरतपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने प्रतिद्वंदी रामस्वरूप कोली को 51 हजार 983 वोटों शिकस्त दी. बीजेपी के रामस्वरूप कोली को उन्होंने एक बार भी आगे नहीं निकलने दिया. मतगणना शुरू होने के साथ उन्होंने आखिरी तक बढ़त बनाये रखी. 


दरअसल, भरतपुर संसदीय क्षेत्र में विधानसभा की आठ सीटें आती हैं. आठों विधानसभा के मतदाताओं की कुल संख्या 21 लाख 14 हजार 916 मतदाता है. इस बार के लोकसभा चुनाव में 11 लाख 16 हजार 742 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. कांग्रेस की संजना जाटव को 6 विधानसभा में बढ़त मिली. भरतपुर और नदबई विधानसभा में बीजेपी के रामस्वरूप कोली को मतदाताओं ने ज्यादा समर्थन दिया. बीजेपी के रामस्वरूप कोली भरतपुर विधानसभा में 20 हजार 898 और नदबई विधानसभा में 9084 वोटों से आगे रहे.


मतों की गिनती में संजना जाटव का अंत तक रहा दबदबा


कांग्रेस की संजना जाटव कठूमर विधानसभा में 8842, कामां विधानसभा में 46 हजार 168, नगर विधानसभा में 16566, डीग-कुम्हेर विधानसभा में 2869 वैर विधानसभा में 3442 और बयाना विधानसभा में 5634 वोटों से आगे रहीं. संजना जाटव का पीहर पक्ष वैर विधानसभा क्षेत्र के भुसावर कस्बे में है. वैर विधानसभा में संजना जाटव 3442 मतों से आगे रहीं. संजना जाटव का ससुराल पक्ष कठूमर विधानसभा क्षेत्र के सोमोची गांव में पड़ता है.




ससुराल और पीहर में भी कांग्रेस प्रत्याशी को मिला प्यार


कठूमर विधानसभा में संजना जाटव 8842 मतों से आगे रहीं. कांग्रेस पार्टी से जीत कर सांसद बनने वाली संजना जाटव को पीहर और ससुराल दोनों में सम्मान मिला है. भरतपुर में कांग्रेस की जीत के बाद कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. संजना जाटव भी कार्यकर्ताओं के साथ डांस करती हुई नजर आयीं. संजना जाटव के पीहर और ससुराल में भी उत्साह देखा गया. उन्होंने जीत का श्रेय कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और आम जनता को दिया.


Lok Sabha Election Result: कोटा में जीत के बाद भी बढ़ी ओम बिरला की टेंशन? कांग्रेस को मिले वोट ने चौंकाया