Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव का डंका बज गया है. देश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव होगा.  प्रथम चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होगा. 27 मार्च नामांकन की करने की आखिरी तारीख थी. आज 30 तारीख तक नाम वापस लिए जा सकते थे.

 

अब भरतपुर लोकसभा सीट पर 6 प्रत्याशी मैदान में है. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रामस्वरूप कोली का चुनाव चिन्ह कमल का फूल, कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी संजना जाटव का हाथ का पंजा बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी अंजिला जाटव को हाथी चुनाव चिन्ह आवंटित किया है. तीन निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में हैं. निर्दलीय अनिता को बैटरी टॉर्च, पुरुषोत्तम लाल को सेव एवं पुष्पेंद्र कुमार को ब्रश चुनाव चिन्ह आवंटित किया गयी है. 

 

 बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर ?

 

लोकसभा चुनाव 2024 में भरतपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस पार्टी की सीधी टक्कर हो सकती है. भरतपुर लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. भारतीय जनता पार्टी ने कोली जाति के रामस्वरूप कोली को अपना प्रत्याशी बनाया है तो कांग्रेस पार्टी ने संजना जाटव को टिकट देकर मैदान में उतारा है. 

 

अनुसूचित जाति का वोट बहुजन समाज पार्टी से दूर होता जा रहा है. विधानसभा चुनाव 2023 में एससी का वोट कांग्रेस पार्टी को मिला था. अगर विधानसभा के चुनाव की तरह एससी का वोट कांग्रेस को मिला तो कांग्रेस की संजना जाटव टक्कर दे सकती है.

 

भरतपुर लोकसभा क्षेत्र में लगभग 3 लाख मुस्लिम मतदाता भी है जो कांग्रेस का कोर वोट बैंक माना है. लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत भी अधिक नहीं रहता है. अब देखने वाली बात यह होगी की बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी अंजिला जाटव कितने मत प्राप्त करती है. अंजिला सीधा कांग्रेस का नुकसान करेंगी. अंजिला को जितने अधिक वोट मिलेंगे भारतीय जनता पार्टी को उतना ही फायदा होगा. 

 

भारतीय जनता पार्टी से जाट समाज आरक्षण के मुद्दे को लेकर नाराज चल रहा है. भरतपुर लोकसभा सीट पर लोग बीजेपी और कांग्रेस की टक्कर मान रहे हैं. जीत किसकी होगी यह तो 4 जून को ही मतगणना के बाद पता चलेगा. सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में लग गए हैं. 

 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव चिन्ह किये आवंटित 

 

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव के अनुसार आज नामांकन वापसी के आखिरी दिन के बाद भरतपुर संसदीय क्षेत्र में चुनाव मैदान में 6 उम्मीदवार मैदान में है आज सभी 6 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किये गये.

 

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी अंजिला जाटव का चुनाव चिन्ह हाथी, भारतीय जनता पार्टी के रामस्वरूप कोली को कमल, इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव को पंजा तथा निर्दलीय प्रत्याशी अनिता को बैटरी टॉर्च, पुरुषोत्तम लाल को सेव एवं पुष्पेन्द्र कुमार को ब्रुश चुनाव चिन्ह आवंटित किये गये हैं. प्रशासन शांतिपूर्ण ,भयमुक्त और निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने के लिए कटिबद्ध है.