Bharatpur Crime News: राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) शहर में बजरी माफिया ने ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर एक युवक की हत्या कर दी. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी रोष व्याप्त है. दरअसल, मथुरा गेट थाना क्षेत्र के बी नारायण गेट के पास धौलपुर जिले से माफिया चंबल बजरी ट्रैक्टर ट्रॉली में लेकर आए थे. बजरी माफिया युवक के पड़ौस में बन रहे मकान के लिए अवैध चंबल की बजरी डालने आए थे.
इसी दौरान जब एक बजरी माफिया ट्रैक्टर ट्रॉली बैक कर रहा था, तभी ट्रॉली से युवक के घर की मोरी का पाइप टूट गया, जिसके बाद बजरी माफिया ने ट्रैक्टर ट्रॉली को लेकर भागने की कोशिश की. इसी दौरान अचानक युवक ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे आ गया. ट्रैक्टर चालक युवक की छाती और सिर से ट्रैक्टर ट्रॉली चढ़ाते हुए निकल गया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गया. परिजनों ने घायल उपेंद्र शर्मा को जिला अस्पताल भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
तेज गति से जा रहे ट्रैक्टर ने युवक को कुचला
इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें बजरी माफिया ट्रैक्टर ट्रॉली से बजरी खाली कर तेज गति से उसको लेकर जाता नजर आ रहा है. एक ट्रैक्टर निकल जाता है, लेकिन दूसरे ट्रैक्टर को रोकने के लिए युवक आगे आता है, लेकिन ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को रोकता नहीं और युवक को कुचलकर भाग जाता है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. मथुरा गेट थाना के सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि तेज गति से जा रहे ट्रैक्टर ट्राली ने एक युवक को कुचल दिया. परिजन उसे अस्पताल लकर पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि फरार ट्रैक्टर चालक की लोकेशन धौलपुर में पता चली है, इसलिए पुलिस की टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए रवाना कर दी गई है. उसे जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. ट्रैक्टर ट्राली में अवैध बजरी थी या नहीं इसकी जांच की जाएगी. गौरतलब है की बजरी माफियाओं के हौंसले बुलंद हैं. धौलपुर जिले से चंबल बजरी का अवैध खनन कर माफिया उसे भरतपुर बेचने आते हैं. पुलिस उन्हें रोकने की कोशिश करती है, तो वो पोलिस पर भी फायरिंग करने से नहीं चूकते.
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा का सालों से नहीं छूट रहा ये बड़ा 'अपशगुन', इस सीट पर फिर होगा उपचुनाव