(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan: भरतपुर के कॉलेज के छात्रों का अनूठा प्रदर्शन, पटिया परिक्रमा करते हुए पहुंचे जिला कलेक्ट्रेट
Student Protest: भरतपुर के इस कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष ने बताया कि वे 10 दिनों से अपनी मागों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. प्रशासन ने उनकी मांगें नहीं सुनी, तो प्रदर्शन का यह तरीका अपनाया.
Maharani Shri Jaya College Student Protest: राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर संभाग (Bharatpur) के महारानी श्री जया कॉलेज (Maharani Shri Jaya College) के छात्रसंघ अध्यक्ष छात्रों के साथ 10 दिन से अपनी मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान छात्रों ने 6 दिन तक भूख हड़ताल (Hunger Strike) की.
विरोध और धरना प्रदर्शन के बाद जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो सोमवार को कॉलेज के छात्रों ने अनूठा प्रदर्शन किया, जहां छात्रों ने कॉलेज से लेकर मिनी सचिवालय तक सड़क पर लेट कर पटिया परिक्रमा करते हुए अपना विरोध प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन कर रहे छात्र लगभग एक किलोमीटर तक कॉलेज से लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय तक जमीन पर लेटकर परिक्रमा देते हुए पहुंचे और जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
महारानी श्री जया कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष पवन चिकसाना के नेतृत्व में कॉलेज के छात्र कॉलेज के टीचिंग हॉल के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर 10 दिन से धरना देकर अपना विरोध जता रहे हैं. मगर कॉलेज प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा उनकी कोई सुनवाई नहीं होने पर, छात्रों ने प्रदर्श का ये अनूठा तरीका अपनाया था.
क्या कहना है छात्र नेता का?
विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्र नेता पवन चिकसाना का कहना है कि कॉलेज का टीचिंग हॉल बिलकुल जर्जर हालत में खराब पड़ा हुआ है, जिसके पुनर्निर्माण की मांग कर रहे हैं. 10 दिन से हमारा धरना प्रदर्शन चल रहा है, इसके लिए 6 दिन से भूख हड़ताल भी किया जा रहा था. जब प्रशासन ने हमारी मांगें नहीं सुनी, तो हमने विरोध का दूसरा तरीका अपनाया. छात्रों के साथ मिल कर निर्णय लिया गया कि पटिया परिक्रमा करते हुए जिला कलेक्टर के कार्यालय तक जायेंगे.
छात्र नेता पवन चिकसाना ने कहा कि इसी के तहत हमने ये प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर, मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शनकारी छात्रों ने बताया कि टीचिंग हॉल में जहां बच्चे बैठकर पढ़ाई करते हैं, उसकी हालत खराब हैं इसलिए हॉल का पुनर्निर्माण किया जाना चाहिए, जिससे बच्चों को कोई दिक्कत नहीं आए.