Rajasthan Crime News: राजस्थान के भरतपुर जिले से महिला की हत्या करने का मामला सामने आया है. अवैध संबंधों के शक में महिला के पति ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद आरोपी पति खुद थाने पहुंचा और घटना की पूरी जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.


पत्नी की चरित्र पर शक को लेकर होता था झगड़ा
घटना मंगलवार-बुधवार देर रात की है. भुसावर थाना क्षेत्र के शहजादपुरा सलेमपुर कलां का रहने वाला सत्येंद्र उर्फ़ सोनू अपनी पत्नी व बच्चों के साथ सेवर थाना क्षेत्र की सैनिक कॉलोनी में किराए का मकान लेकर रहता था. सत्येंद्र शर्मा कुछ दिन से कोई काम नहीं कर रहा था जबकि उसकी पत्नी रजनी एक रैपिड फार्मिंग एनजीओ में काम करती थी.


रजनी को एनजीओ संचालक के साथ बाहर टूर पर भी जाना होता था. जिसकी वजह से पति सत्येंद्र को पत्नी रजनी के चरित्र पर शक रहने लगा. जिसकी वजह से दोनों में झगड़ा भी होने लगा.


पत्नी को चाकूओं के वार से उतारा मौत के घाट
मंगलवार रात को रजनी के सिर में दर्द हुआ तो उसके बच्चों ने मकान मालिक से सिर दर्द की गोली लाकर उसे दी. जिसके बाद रजनी गोली खाकर सो गई. वहीं उसके बच्चे भी खाना खाकर सो गए. देर रात सतेंद्र घर आया और उसने रजनी पर चाकूओं से ताबड़तोड़ वार किए. इसके बाद आरोपी ने गुस्से में रजनी का गला भी रेत दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पत्नी रजनी की हत्या के बाद सतेंद्र चाकू लेकर खुद सेवर थाने पहुंचा और सारी घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने सतेंद्र को हिरासत में ले लिया.


रजनी की हत्या के बारे में आसपास के लोगों को कुछ पता नहीं था. जब पुलिस सतेंद्र के मकान पर पहुंची तो आसपास के लोगों को घटना का पता लगा. पुलिस ने रजनी के शव को कब्जे में लेकर आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. मृतका रजनी के पिता ने अपने दामाद सतेंद्र उर्फ़ सोनू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने सत्येंद्र को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.


मामले पर क्या कहती है पुलिस?
सेवर थाना इंचार्ज आरपीएस अनिल जासौरिया ने बताया कि सलेमपुर कलां का रहने वाला सतेंद्र पत्नी और बच्चों के साथ सैनिक कॉलोनी में किराए पर रहता था. एनजीओ में काम करने वाली पत्नी रजनी पर सतेंद्र शक करता था इसलिए दोनों में झगड़ा होता था.


मंगलवार रात को भी पत्नी किसी टूर से आई तो उसने उसी शक के आधार पर पत्नी की हत्या कर दी. मृतका रजनी के पिता ने मामला दर्ज कराया है. सतेंद्र उर्फ़ सोनू को गिरफ्तार कर लिया है. अनुसंधान जारी है. 


यह भी पढ़ें: Kota News: स्टूडेंट्स डिप्रेशन में न करें सुसाइड, चल रहे इसके प्रयास, प्रशासन ने गेटकीपर ट्रेनिंग में दिए अहम टिप्स