Rajasthan Crime News: मौत से पहले शख्स का वीडियो वायरल, बोला- 'मारपीट कर पत्नी जहर देकर प्रेमी के साथ हुई फरार'
Bharatpur Viral Video: भरतपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति ने मरने से पहले पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मरने से पहले मृतक के दिए गए बयान का वीडियो वायरल हो गया है.
Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर जिले के बयाना थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी मौत से पहले पत्नी पर जहर देकर मारने का आरोप लगाने का वीडियो बनाया, जो वायरल हो रहा है. मृतक व्यक्ति का नाम भाग सिंह था और नदबई कस्बे में रहकर मजदूरी करके पत्नी और तीन बच्चों का पालन पोषण कर रहा था.
वायरल वीडियो में ये कहते हुए सुना जा सकता है कि उसकी पत्नी ने उसके साथ मारपीट की और जहर दे दिया, इसके बाद वह बच्चों को लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई है. ये वीडियो उस समय की है कि जब मृतक भाग सिंह को अस्पताल ले जाया जा रहा था. मरने से पहले भाग सिंह दिया गया यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
अस्पताल ले जाते समय भाग सिंह की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक भाग सिंह की पत्नी आरती देवी का पड़ोस में रहने वाले एक रिश्तेदार से प्रेम प्रसंग चल रहा था. मृतक को जब अपनी पत्नी के प्रेम प्रसंग के बारे में पता चला तो पति-पत्नी में झगड़ा शुरू हो गया. इसी बीच भाग सिंह की तबियत खराब हुई तो उसे नदबई के स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों चिकित्सीय परीक्षण के बाद जिला अस्पताल रेफर कर गिया.
भाग सिंह को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाते समय उसने ये बयान दिया. वायरल वीडियो भाग सिंह को कहते हुए सुना जा सकता है कि उसकी पत्नी का एक व्यक्ति के साथ अवैध संबंध था. पत्नी ने मेरे साथ मारपीट की और मुझे खाने में जहर दे दिया है. वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी है. यह वीडियो भाग सिंह की मौत से कुछ घंटे पहले का बताया जा रहा है.
पड़ोसी से चल रहा था मृतक की पत्नी का अफेयर
भाग सिंह और आरती देवी की शादी पांच साल पहले हुई थी, दोनों की तीन छोटे बच्चे भी हैं. जिस किराये के मकान मृतक भाग सिंह रहता था, उसके पड़ोस वाले मकान में उसका कोई रिश्तेदार भी रहता था. जिससे भाग सिंह की पत्नी की अफेयर चल रहा था. जब इसकी जानकारी मृतक को हुई तो पति-पत्नी में रार शुरू हो गई. जिला अस्पताल में भाग सिंह की मृत्यु हो गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सौंप दिया है.
पुलिस ने क्या कहा?
नदबई थाने के हेड कांस्टेबल सोरन सिंह ने बताया की एक व्यक्ति द्वारा जहर का सेवन कर लेने की सूचना पर उसे जिला अस्पताल लाया गया. जहां उसकी मौत हो गई है. पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है और शिकायत दर्ज कर ली गई है. इस शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: