Bharatpur News: राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) जिले में परिवार के सदस्यों के साथ हुई लड़ाई से आहत होकर पति-पत्नी ने सल्फास की गोलियां खा लीं. यह घटना भरतपुर के सीकरी कस्बे के बुडली गांव में हुई है. दोनों पति-पत्नी को तुरंत परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया लेकिन इलाज के दौरान पति की मौत हो गई और पत्नी का अस्पताल में इलाज जारी है.
29 वर्षीय इरफ़ान और उसकी पत्नी तालिमा (28) का गुरुवार को परिवार के ही सदस्यों फकरु ,उमर और भौंदू के साथ झगड़ा हो गया था. झगडे से आहत होकर इरफ़ान और उसकी पत्नी तालीम ने जहरीली गोलियां खा लीं. जहर खाने के बाद उनको उल्टियां होने लगीं. जब परिजनों ने उनसे पूछा तो उन्होंने बताया कि दोनों पति - पत्नी ने जहर खा लिया है. परिजन तुरंत दोनों को अलवर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान पति इरफ़ान की मौत हो गई और पत्नी तालिमा का इलाज जारी है. अस्पताल में तालिमा ने पुलिस को बयान दिया है. तालिमा ने बताया है कि परिजन आए दिन झगड़ा करते थे. आए दिन के झगड़े से परेशान होकर हम दोनों पति-पत्नी ने जहर खा लिया.
पुलिस ने घटना पर दी यह जानकारी
सीकरी थाना प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया है कि पारिवारिक झगड़े की वजह से पति-पत्नी ने जहर खा लिया था. इलाज के दौरान पति की मौत हो गई वहीं पत्नी का इलाज चल रहा है. पर्चा बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक इरफ़ान के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. अभी हालांकि परिजनों की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है और न ही यह जानकारी मिल पाई है कि परिवार के किन लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया था.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Elections 2023: इन हारी हुई सीटों पर BJP का फोकस, अमित शाह की खास 'प्लानिंग' के तहत बूथ लेवल पर काम शुरू