Bharatpur News: राजस्थान (Rajasthan) भरतपुर में 15 मिनट के अंतराल में दो जगह चैन स्नैचिंग की घटना होने की वजह से पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लग गया है. पुलिस का स्लग कि 'अपराधियों में डर आमजन में विश्वास' का बिलकुल उल्टा हो रहा है. आमजन में भय का माहौल है और अपराधियों में विश्वास वाली बात हो रही है. अपराधियों के हौसले बुलंद हैं,उन्हें डर है ही नहीं. अगर अपराधियों में डर होता तो इतनी आसानी से दो जगह चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देकर निकल नहीं पाते.  


चेन स्नैचिंग की पहली घटना
भरतपुर के अपराधियों में पुलिस का डर बिलकुल खत्म हो गया है. आए दिन लूटपाट, चैन स्नैचिंग की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. इसी तरह का मामला भरतपुर के मथुरा गेट थाना इलाके में पिछले देर शाम सामने आया जब जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास एक पिज्जा रेस्टोरेंट पर अपने बच्चे को पिज्जा खिलाने आई महिला के पास बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश आए और उसकी चेन तोड़कर फरार हो गए. चैन स्नैचिंग की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. 


Watch: सपा विधायक शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप पर चला योगी सरकार का बुलडोजर, विवादित बयान को लेकर चर्चा में थे


चेन स्नैचिंग की दूसरी घटना
दूसरी घटना भी मथुरागेट थाना क्षेत्र के राजेन्द्र नगर में हुई. वहां भी एक बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाश एक महिला की चेन तोड़कर फरार हो गए. एक साथ दो जगह हुई चैन स्नैचिंग की घटना से महिलाओं में भय का माहौल बना हुआ है. मथुरा गेट थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चेन स्नेचिंग करने वाले बदमाशों की पहचान कर तलाश की जा रही है.


थाना प्रभारी ने क्या कहा
मथुरा गेट थाना प्रभारी रामनाथ गुर्जर ने बताया कि एक साथ चैन स्नैचिंग की दो वारदात हुई है जिनमें एक बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश आते हैं और चैन स्नैचिंग की वारदात कर फरार हो गए. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन बदमाशों की पहचान की जा रही है और उनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


Karauli Violence: करौली हिंसा को लकेर केंद्रीय मंत्रियों ने राजस्थान सरकार पर बोला हमला, कहा- तुष्टीकरण की वजह से हुई घटना