Bharatpur: नौकरी देने का झांसा देकर बुलाया फिर कर लिया अपहरण, फिरौती मांगने पर ऐसे पकड़े गए बदमाश
Rajasthan News: मेवात में जब युवक का अपहऱण हुआ तो पत्नी को फिरौती के लिए कॉल आने शुरू हुए. उसने बिना देरी पुलिस को संपर्क किया जिसके बाद एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
Bharatpur Crime News: राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) जिले के मेवात क्षेत्र में साइबर क्राइम (Cyber Crime) काम होने का नाम नहीं ले रहा है. मेवात क्षेत्र के बदमाश देश के लगभग 15 राज्यों के लोगों को साइबर क्राइम के जरिए अपने चंगुल में फंसा कर उसने लूटपाट और ठगी करते हैं. मेवात क्षेत्र के बदमाश ठगी के लिए नए नए तरीके इजाद करते हैं.
मेवात इलाके के बदमाश पहले टटलूबाजी करते थे नकली सोने की ईंट को असली बताकर लोगों से लाखों रूपये की ठगी करते थे. फिर ऑनलाइन विज्ञापन देकर लोगों को मेवात में बुलाकर उसने लूटपाट करते थे. अब मेवात में साइबर अपराध पनप रहा है. लोगों को व्हॉट्सऐप पर महिला की आपत्तिजनक तस्वीर दिखा कर सेक्सटॉर्शन कर लोगों को लाखों रुपये का चूना लगा रहे हैं. वहीं, अब जॉब दिलाने का बहाना देकर लोगों को अपने इलाके में बुलाते हैं और उनका अपहरण कर फिरौती मांगते हैं .
जॉब के लालच में ऐसा आया राजू
2 अगस्त को भरतपुर के बदमाशों ने उत्तर प्रदेश में संभल जिले के चंदौसी के रहने वाले राजू राठौड़ को फोन करके उसको जॉब दिलाने का लालच दिया था . फोन पर विश्वास दिलाने के लिए बदमाशों ने कहा कि हम जेसीबी चलाते हैं और आपको भी जॉब दिला देंगे. बदमाशों की बातों में आकर राजू राठौड़ मथुरा पहुंच गया और अपनी पत्नी को फोन कर कहा कि दो व्यक्ति मुझे लेने आ रहे हैं जो मुझे 17000 रुपये की नौकरी दिलाने की बात कर रहे हैं. देर रात जब राजू राठौर की पत्नी रानी राठौर ने हाल चाल पूछने के लिए फोन किया तो फोन नहीं उठाया गया.
दूसरे दिन एक नंबर से राजू की पत्नी रानी के पास एक फोन आया जिसमें उसने धमकी देते हुए कहा कि ''तेरे पति का अपहरण कर लिया है और राजू की पत्नी को कहा की यदि तू राजस्थान नहीं आएगी तो गलत अंजाम भुगतने को तैयार हो जा.''
पीड़ित की पत्नी ने पुलिस को दी जानकारी तो धराया अपराधी
राजू राठौड़ की पत्नी रानी राठौर ने चार अगस्त को भरतपुर जिले पहुंचकर सीकरी थाने में दोनों अपहरणकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जुरहरा थाना इलाके के गांव चढ़ली गवानी में दबिश देकर एक अपहरणकर्ता सैलून को गिरफ्तार कर लिया जबकि अजरउद्दीन खेतों से होकर फरार होने में सफल रहा जिसकी तलाश में पुलिस लगी हुई है. वहीं अपहरण किए गए व्यक्ति राजू राठौड़ को पुलिस ने मुक्त करा लिया.
पुलिस ने दी यह जानकारी
सीकरी थाना प्रभारी नरेश चंद्र शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश की एक महिला ने मामला दर्ज कराया था कि उसके पति को कुछ लोगों ने नौकरी दिलाने के बहाने बुला लिया था और फिर उसका अपहरण कर लिया. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने दबिश देकर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा आरोपी फरार हो गया है जिसकी तलाश जारी है. अपहरणकर्ताओं के चंगुल से राजू राठौड़ को मुक्त कराकर उसे उत्तर प्रदेश की पुलिस के सुपुर्द कर दिया है.