Bharatpur Internet Shut: हरियाणा के नूंह मेवात क्षेत्र में ब्रज मंडल यात्रा के दौरान भारी बवाल हो गया था. नूंह मेवात में बवाल को देखते हुए भरतपुर संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने भरतपुर जिले के मेवात क्षेत्र में  इंटरनेट बंद के आदेश दिए हैं. इंटरनेट मंगलवार सुबह 6.00 बजे से बुधवार सुबह 6.00 बजे तक बंद रहेगा. भरतपुर के पहाड़ी, कामां, नगर, सीकरी में 24 घंटे के लिए इंटरनेट पर रोक लगा दी गई है. यह आदेश मंगलवार सुबह संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने जारी किए हैं.


संभागीय आयुक्त सांवरमल ने आदेश जारी करते हुए बताया है कि हरियाणा के मेवात में ब्रज मंडल धार्मिक यात्रा के दौरान नूंह इलाके में दो गुटों में टकराव हो गया था. इसके बाद शुरू हुए धार्मिक उन्माद के मद्देनजर तोड़फोड़ आगजनी, पथराव और नेशनल हाइवे जाम जैसे कृत्य को देखते हुए जिले में असामाजिक तत्वों द्वारा कानून और शांति व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश की जा सकती है. ऐसे में साम्प्रदायिक तनाव फैलने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता.


ब्रॉडबैंड सर्विसेस पर पूरी तरह से रोक
शांति और कानून व्यवस्था बिगड़ने के मद्देनजर जिले के मेवात इलाके में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने, अनर्गल सूचनाओं को फैलने से रोकने, लोक सुरक्षा और लोक आपात को देखते हुए इंटरनेट ब्रॉडबैंड सेवाओं पर रोक लगाना जरूरी है. इसलिए पहाड़ी, कामां, नगर, सीकरी इलाकों में 1 अगस्त सुबह 6 बजे से 2 अगस्त सुबह 6 बजे तक 2G, 3G, 4G, 5G ब्रॉडबैंड और लीज लाइन सेवाओं को छोड़कर स्थाई रूप से लोग लगाई जाती है.


मोनू मानेसर ने किया था यात्रा में शामिल होने का दावा
1 अगस्त को हरियाणा के नूंह में ब्रज मंडल यात्रा निकाली जा रही थी, जिसमें मोनू मानेसर ने अपनी टीम के साथ यात्रा में शामिल होने का ऐलान किया था. मोनू मानेसर को भरतपुर पुलिस नासिर-जुनैद हत्याकांड में तलाश रही है. यात्रा में शामिल होने का दावा करते हुए मोनू मानेसर ने एक वीडियो जारी किया था, जिसके बाद पुलिस के अधिकारियों ने हरियाणा से सटे मेवात इलाके के बॉर्डर इलाकों में अलर्ट जारी किया था, ताकि नूंह में हुए बवाल का असर भरतपुर में न पड़े.


क्या कहना है संभागीय आयुक्त का 
भरतपुर संभागीय आयुक्त  सांवरमल वर्मा ने बताया कि हरियाणा में विगत दिन दो समुदाय के बीच जो उपद्रव हुआ है. उसको देखते हुए भरतपुर जिले के मेवात इलाके की चार तहसीलों में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है. भिवानी काण्ड में भरतपुर के जुनेद और नासिर की हत्या हुई थी उस कांड के मुख्य आरोपी द्वारा धमकी दी गई थी और किसी समुदाय विशेष में आक्रोश नहीं हो इसलिए आज इंटरनेट सेवा बंद की गई है. पुलिस अलर्ट है जिससे कानून व्यवस्था नहीं बिगड़े. 


यह भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: राजस्थान की इस सीट पर जो जीता चुनाव, उसी दल की बनती है सरकार, हर बार बदल जाता है समीकरण