राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में पुलिस की टीम ने रेत माफियाओं के खिलाफ छापेमारी की तो खनन माफियाओं ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया और पुलिस के वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. बताया गया है कि बनास नदी से अवैध खनन कर ले जाने वाले रेत माफियाओं के खिलाफ छापेमारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया.


सवाई माधोपुर के यातायात अधिकारी पिंटू कुमार के नेतृत्व में चार पुलिस टीमों ने मंगलवार देर रात पुलिस थाना मलारना डूंगर इलाके के एक गांव में छापेमारी की तो बजरी माफियाओं ने पुलिस की टीम पर हमला कर पुलिस की 4 गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया.


सड़क पर बजरी खाली कर रोका रास्ता 


पुलिस की टीम जब खनन माफियाओं पर कार्रवाई करने पहुंची तो खनन माफियाओं ने जो ट्रैक्टर ट्रॉली से अवैध खनन कर नदी से बजरी लेकर जा रहे थे. पुलिस का रास्ता रोकने के लिए बीच रास्ते में सड़क पर बजरी खाली कर दी. बजरी से रास्ता अवरुद्ध हो गया. उसके बाद बजरी माफिया ने अपने समर्थक ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. जिसमें ट्रैफिक सर्कल अधिकारी का ड्राइवर कांस्टेबल भूरी सिंह घायल हो गया. इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. अपने बचाव में पुलिस को भी गोली चलाने पर मजबूर होना पड़ा.


जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की कार्रवाई 


जानकारी के अनुसार सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने बनास नदी से अवैध परिवहन करने वाले बजरी माफियाओं के खिलाफ टीमें गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए. उसके बाद ट्रैफिक सर्किल ऑफिसर पिंटू कुमार के नेतृत्व में चार पुलिस टीमों को बजरी माफिया के खिलाफ कार्रवाई के लिए वहां भेजा गया था. छापेमारी में मलारना डूंगर थाना प्रभारी राधा रमण गुप्ता, जिला स्पेशल टीम प्रभारी पंजाब सिंह और क्विक रिस्पांस टीम प्रभारी प्रेमचंद शामिल थे.


क्या कहना है पुलिस का 


मलारना डूंगर थाना प्रभारी राधा रमण गुप्ता ने बताया कि बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस की टीमें गई थी बजरी माफ़ियों ने सड़क पर बजरी खाली कर पुलिस का रास्ता अवरुद्ध कर पुलिस की टीम पर हमला कर दिया जिसमें पुलिस के वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. पुलिस ने मौके से दो माफिया सदस्यों मान सिंह मीना, मूल निवासी ग्राम बगड़ी और फिरोज खान, मूल निवासी ग्राम खाट खुर्द, पुलिस थाना सूरवाल को गिरफ्तार किया और लगभग एक दर्जन हमलावरों पर नामजद और दस -बारह अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी गई है.