Bharatpur News: पट्टे की मांग पर धरना खत्म करवाने पहुंचे मंत्री सुभाष गर्ग, कहा- जल्द होगा समस्या का समाधान
मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग को कच्चे परकोटे में रहने वाले लोगों के पट्टे की मांग पर धरने की जानकारी मिली तो जयपुर से चलकर धरना स्थल पहुंचे और जल्द से जल्द मांग पूरी करने का आश्वासन देकर धरना खत्म करवाया.
![Bharatpur News: पट्टे की मांग पर धरना खत्म करवाने पहुंचे मंत्री सुभाष गर्ग, कहा- जल्द होगा समस्या का समाधान Bharatpur minister Subhash Garg reached the protest site says issue will be solved very soon ANN Bharatpur News: पट्टे की मांग पर धरना खत्म करवाने पहुंचे मंत्री सुभाष गर्ग, कहा- जल्द होगा समस्या का समाधान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/31/72c5e35c96ed052e5d84970bd80b37e2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bharatpur News: भरतपुर में राष्ट्रीय लोक दल का धरना खत्म करवाने पहुंचे मंत्री सुभाष गर्ग ने राज्यसभा चुनाव के लिए निर्दलीय सुभाष चन्द्रा को बीजेपी का प्रत्याशी बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रस्तावक बनी बीजेपी ने विधायकों की खरीद फरोख्त के लिए सुभाष चन्द्रा को निर्दलीय के रूप में उतारा है. बीजेपी के पास कुल 74 वोट हैं और अभी किसी निर्दलीय या अन्य पार्टी ने समर्थन की घोषणा नहीं की है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का दोहरा चेहरा और चरित्र उजागर हो गया है. एक तरफ बीजेपी नेता सच्चाई के रास्ते पर चलने की बात करते हैं और दूसरी तरफ खरीद फरोख्त के जरिए सुभाष चन्द्रा को राज्यसभा भिजवाना चाहते हैं. बीजेपी आखिर कहां से सुभाष चन्द्रा के पक्ष में वोट लाएगी.
कच्चे परकोटे में रह रहे लोगों के लिए पट्टा वितरिण की मांग
जाहिर बात है वोट हासिल करने के अन्य साधन ही हो सकते हैं और बीजेपी के नेता जानते हैं या फिर सुभाष चन्द्रा को मालूम है. उन्होंने दावा किया कि हमारे पास 124 वोट हैं. मुख्यमंत्री गहलोत पहले भी केन्द्र की सरकार को मात दे चुके हैं और फिर मात देंगे. उन्होंने कांग्रेस में राज्यसभा चुनाव के लिए आपसी कलह से इंकार किया और दावा किया तीनों सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी जीतेंगे. गौरतलब है कि कलेक्ट्रेट के सामने आज राष्ट्रीय लोक दल कार्यकर्ताओं ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया. धरने को कच्चे परकोटे में रहने लोगों ने समर्थन दिया. आंदोलनकारियों ने कच्चे परकोटे में रह रहे लोगों के लिए पट्टा वितरिण की मांग की.
Rajasthan Politics: अशोक गहलोत सरकार पर बरसे BJP नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़, लगाए गंभीर आरोप
धरना खत्म करवाने कार्यक्रम छोड़कर जयपुर से पहुंचे मंत्री
तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग को कच्चे परकोटे में रहने वाले लोगों के पट्टे की मांग पर धरने की जानकारी मिली तो जयपुर से चलकर धरना स्थल पहुंचे और लोगों को जल्द से जल्द पट्टे दिलवाने की मांग पूरी करने का आश्वासन देकर धरना खत्म करवाया. मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने राष्ट्रीय लोक दल के धरने का पता लगते ही धरना नहीं देने की अपील की और कहा कि मैं खुद जनता की लड़ाई लड़ रहा हूं. मुख्यमंत्री समस्या का समाधान कर रहे हैं. राष्ट्रीय लोक दल ने जनहित की मांग को देखते हुए अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया. मैं खुद सारे कार्यक्रम छोड़कर धरना खत्म करवाने के लिए आया हूं क्योंकि प्रदर्शनकारी मेरे ही दल के सदस्य हैं और मैं सरकार का सहयोगी हूं. राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने मेरी अपील स्वीकार की है. कच्चे परकोटे में पट्टे का मामला काफी कोशिश के बाद अंतिम स्थिति तक पहुंच चुका है और जल्द ही समस्या का समाधान होगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)