(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bharatpur News: चंबल परियोजना के अधिकारियों के काम से मंत्री विश्वेंद्र सिंह नाराज, कार्रवाई की दी चेतावनी
Vishvendra Singh Public Hearing: मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने अधिकारियों को लताड़ लगाते हुए कहा कि चंबल परियोजना के अधिकारी ना तो मौके पर जाते हैं और ना ही लोगों के फोन नहीं उठाते हैं.
Rajasthan News: राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने आज भरतपुर के सर्किट हाउस में जनसुनवाई की. जनसुनवाई के दौरान सबसे ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या को लेकर शिकायतें चंबल परियोजना की सामने आई. मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने अधिकारियों को लताड़ लगाते हुए कहा कि चंबल परियोजना के अधिकारी ना तो मौके पर जाते हैं और ना ही लोगों के फोन नहीं उठाते हैं. मंत्री ने कड़े शब्दों में कहा कि चंबल परियोजना के अधिकारी सचेत हो जाएं नहीं तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
क्षेत्र के लोग इस समस्या से हैं परेशान
जन सुनवाई के दौरान डीग क्षेत्र के गांव बहज के कुछ लोग कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह से मिले और लिखित में गांव में चंबल का पानी सप्लाई नहीं होने की शिकायत की. इस पर मंत्री विश्वेंद्र सिंह भड़क गए और चंबल परियोजना के अधिकारियों को लताड़ लगाई. साथ ही 7 दिन के अंदर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश भी दिए. जन सुनवाई के दौरान क्षेत्र के लोग बिजली, पानी, सड़क और तमाम समस्याओं को लेकर मंत्री विश्वेंद्र सिंह के पास पहुंचे. मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने जनसुनवाई में मौजूद सभी विभागीय अधिकारियों को जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेने और उनका जल्द समाधान करने के निर्देश दिए.
मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने ये बताया
मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि जन सुनवाई के दौरान सबसे ज्यादा शिकायतें चंबल परियोजना की सामने आ रही हैं. चंबल परियोजना के अधिकारी मौके पर नहीं जाते, लोगों के फोन नहीं उठाते, जनसुनवाई में आकर सिर्फ कागज लेने से क्या फायदा, यदि समस्या का समाधान ही नहीं किया जाए. मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने चंबल परियोजना की अधिकारियों को आगाह करते हुए कहा कि अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाओ. पहले भी मैंने आप लोगों को आगाह किया है. सभी अधिकारी सचेत हो जाओ नहीं तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी.