Karauli Violence: करौली हिंसा के बाद बीजेपी की न्याय यात्रा पर राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह (Vishvendra Singh) ने बड़ा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि हिंसा पीड़ितों को देखने की बजाय बीजेपी (BJP) नेता पांच सितारा होटल में सुबह 3 बजे तक पार्टी मनाते रहे. तेजस्वी सूर्या (Tejashwi Surya) समेत अन्य बीजेपी नेताओं का होटल में रात भर पार्टी मनाना शर्मनाक है. विश्वेंद्र सिंह ने बीजेपी नेताओं को धारा 144 का उल्लंघन करने पर सख्त चेतावनी दी. उन्होंने धारा 144 उल्लंघन या दंगा फैलाने की कोशिश करने पर गिरफ्तारी की बात कही.
बीजेपी की कथनी और करनी हुई उजागर- विश्वेंद्र
भरतपुर दौरे पर आए विश्वेंद्र सिंह पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे. उन्होंने करौली हिंसा (Karauli Violance) को बेहद दुखद घटना बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी की कथनी और करनी उजागर हो चुकी है. कुछ लोगों को करौली जाने के लिए परमिशन भी दे दी गई थी और धारा 144 लगी होने के बाद भी बीजेपी नेताओं की तीन गाड़ियों को अनुमति दी गई. लेकिन करौली बीजेपी के करीब 300 लोग पहुंच गए. बीजेपी नेताओं ने भारी संख्या में पहुंच कर पुलिस के साथ धक्का-मुक्की कर दी.
करौली पीड़ितों को PM राहत कोष से मिलती मदद?
पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करेंगे तो बराबर का जवाब मिलेगा. नेता चाहे किसी भी पार्टी का हो किसी जाती या धर्म का हो. करौली में लागू धारा 144 का सभी को पालना करना चाहिए. उन्होंने कहा कि धारा 144 का उल्लंघन नहीं करने दिया जाएगा. करौली हिंसा मामले में अभी तक 100 गिरफ्तारी हो चुकी है. उपद्रवियों ने 80 दुकानों को आग के हवाले कर दिया, जिनमें 73 दुकानें मुस्लिम समुदाय की भी हैं. कैबिनेट मंत्री ने तंज कसा कि अगर बीजेपी नेताओं को करौली पीड़ितों के लिये हमदर्दी दिखानी थी तो प्रधानमंत्री राहत कोष से मदद के लिए कुछ लेकर आते.