Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले के मथुरा गेट थाना इलाके में ATM से 16 लाख की चोरी हुई है. दरअसल, थाना इलाके के यूआईटी परिसर में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को तोड़कर अज्ञात बदमाश 16 लाख रुपये ले गए. इसके अलावा बदमाश एटीएम मशीन को जलाकर नष्ट कर दिया. इस घटना का पता लगते ही पीएनबी के अधिकारियों में हड़कंप मच गया और बैंक अधिकारीयों ने मथुरा गेट थाने में शिकायत दर्ज कराई है.


रक्षाबंधन के दिन डाले गए थे रुपये
भरतपुर के यूआईटी परिसर में पीएनबी बैंक का एटीएम है. बैंक कर्मियों के मुताबिक 11 अगस्त को रक्षाबंधन की छुट्टी थी इसलिए एटीएम में एक दिन पहले 10 अगस्त को 16 लाख का कैश डाला था. आज शुक्रवार को सुबह के वक्त जब एटीएम मशीन के कैश की जांच पड़ताल की जा रही थी तो पता लगा कि एटीएम मशीन में कैश नहीं है. और मशीन भी जली हुई हालत में पड़ी है. अब एक दिन के अंदर कितने लोगों ने कैश निकाला था इसकी भी जांच की जाएगी और कितने रुपये बदमाश मशीन से लेकर भागे हैं उसका भी पता चल जाएगा.


Udaipur News: अब सड़क या पब्लिक प्लेस पर किया ये काम तो भी गंदा माना जाएगा आपका शहर, जानें- क्या हैं नियम


मथुरा गेट थाना के एसआई ने क्या कहा?
मथुरा गेट थाना के एसआई राकेश शर्मा ने बताया कि पीएनबी बैंक के प्रबंधक कृष्ण कुमार ने तहरीर दी है कि उन्होंने 10 अगस्त को एटीएम में 16 लाख रुपये डाले थे. आज सुबह जब एटीएम चेक करने गए तो एटीएम मशीन जली हुई मिली है और कितने लोगों ने पैसे निकाले हैं इसका पता नहीं है, लेकिन एटीएम के अंदर एक भी रुपये नहीं मिले हैं. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


Rajasthan News: राजस्थान की अलग-अलग जेलों में सजा काट रहे इन 51 कैदियों के लिए खुशखबरी! CM गहलोत ने किया ये बड़ा एलान