राजस्थान में विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला है. भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने भरतपुर के रहने वाले भजन लाल शर्मा को राजस्थान का नया मुख्यमंत्री बनाया है. जिस दिन से मुख्यमंत्री पद के लिए भजन लाल शर्मा के नाम का ऐलान हुआ है उसी दिन से भरतपुर में ख़ुशी का माहौल है. जगह - जगह मिठाई बांटी जा रही है. आतिशबाजी की गई है. भजन लाल शर्मा ने मुख्यमंत्री की शपथ 15 दिसंबर को ली है 15 दिसंबर को ही भजन लाल शर्मा का जन्मदिन था तो बधाई देने वाले लोगों का मेला लगा रहा. भरतपुर से हजारों की संख्या में लोग जयपुर मुख्यमंत्री ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बह गए थे. अब लोगों को उम्मीद है की अब भरतपुर का विकास होगा. 

 

अब विकास होगा 

 

कांग्रेस की सरकार में राज्यमंत्री और भरतपुर विधानसभा सीट पर जीत कर आये राष्ट्रीय लोकदल के विधायक डॉ. सुभाष गर्ग को भी अब काफी उम्मीद है. उन्होंने कहा की भरतपुर के लोगों को गर्व की बात है कि भरतपुर जिले के रहने वाले भजन लाल शर्मा को राजस्थान के मुख्यमंत्री की बागडोर सौंपी है. उन्होंने कहा कि मै उम्मीद करता हूं एक प्रमुख मुद्दा है 13 जिलों का ईआरसीपी अब प्रमुख रूप से ईआरसीपी को राष्ट्रिय परियोजना का राष्ट्रीय दर्जा देना चाहिए. 

 

पूर्व राज्यमंत्री एवं भरतपुर विधायक  का कहना है कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की परीक्षा इसी बात को लेकर होगी की भरतपुर जिले का जो पानी का समझौता है चाहे यमुना नदी से पानी का या ईआरसीपी का मुद्दा हो कितनी जल्दी वो 13 जिलों को सौगात देते हैं. चिकित्सा सुविधा के लिए उनका कहना था की अशोक गहलोत की सरकार द्वारा 10 सुपर स्पेशलिस्ट डॉ. की घोषणा करवा चुके थे हम और अब मुख्यमंत्री से भी यही आग्रह रहेगा की भरतपुर संभाग का जो आरबीएम अस्पताल को पूरी तरह जयपुर,जोधपुर ,उदयपुर और अजमेर की तर्ज पर डवलप करते हुए सभी सुपर स्पेशलिस्ट ब्लॉक यहां पर स्थापित किये जाएं. 

 

भरतपुर की जनता को ज्यादा अपेक्षाएं 

पूर्व मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि भरतपुर जिले की पूरी जनता को मुख्यमंत्री से अपेक्षा है कि भरतपुर जिले को एजुकेशन हब बनाने के लिए मेडिकल का हब बनाने के लिए ट्यूरिस्ट हब बनाने के लिए और भरतपुर की मुख्य समस्या पानी की है सिंचाई की और पीने के पानी की समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री क्या करते है. यह इन्तजार भरतपुर के प्रत्येक नागरिक को है. उन्होंने कहा कि मै भी उम्मीद करता हूं कि मुख्यमंत्री इस और ध्यान देंगे और भरतपुर को सौगात देंगे जिस तरह तत्कालीन मुख्यमंत्रियों ने अपने - अपने क्षेत्रों में विकास किया है और उनकी पहचान भी उस क्षेत्र से बनी है.