Rajasthan News: राजस्थान की महिला विधायक का 'डीपफेक' आपत्तिजनक वीडियो के साथ फोटो वायरल करने वाला मध्य प्रदेश से गिरफ्तार हो गया है. भरतपुर की पुलिस जांच करते हुए मध्य प्रदेश पहुंची थी. पुलिस की टीम ने आरोपी सुरेश लोधी को धर दबोचा. आरोपी सुरेश लोधी मध्य प्रदेश राजगढ़ का रहने वाला है. अगस्त महीने में सोशल मीडिया पर बयाना से निर्दलीय विधायक ऋतू बनावत का फोटो आपत्तिजनक वीडियो के साथ वायरल हुआ था.


पूछताछ में खुलासा हुआ है कि सुरेश लोधी ने फेसबुक पेज पर फॉलोवर्स की संख्या बढ़ाने के लिए पोस्ट की थी. बयाना विधायक ऋतू ऋतू बनावत की पहले भी वीडियो एडिट कर जनवरी महीने में वायरल किया गया था. घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को जैसलमेर से पकड़ लिया.


बयाना थाना के एएसआई जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि निर्दलीय विधायक डॉ ऋतु बनावत ने जयपुर में एडीजी क्राइम एमएन दिनेश से मिलकर मामले की शिकायत की थी. उन्होंने बताया था कि "कहा हैं चाय वाला" फेसबुक पेज चलाने वाले शख्स ने दूसरी महिला का आपत्तिजनक फोटो लगाकर फर्जी पोस्ट वायरल की है.


'फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए की थी पोस्ट'


पोस्ट में लिखा हुआ है, 'पूरा वीडियो देखने के लिए इनबॉक्स में मैसेज' करें. उन्होंने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी. एडीजी क्राइम एमएन दिनेश ने महिला विधायक को जल्द से जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया था. शिकायत मिलने के बाद मामला साइबर सेल को सौंपा गया. साइबर सेल की टीम ने फेसबुक पेज चलाने वाले शख्स की पहचान सुरेश लोधी के रूप में की.


आरोपी मध्य प्रदेश के राजगढ़ का रहने वाला निकला. भरतपुर पुलिस मध्य प्रदेश से सुरेश लोधी को गिरफ्तार कर राजस्थान लायी. पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी ने फेसबुक पेज पर फॉलोवर्स की संख्या बढ़ाने के लिए डीपफेक फोटो पोस्ट की थी. 


ये भी पढ़ें-


'रवनीत सिंह बिट्टू ने अपने पूर्वजों का किया अपमान', केंद्रीय मंत्री पर भड़के कांग्रेस नेता सुखजिंदर रंधावा