Bharatpur News: भरतपुर में ममता शर्मसार, जन्म के चंद घंटे बाद नवजात बच्चे को पालना गृह में छोड़ गई मां
राजस्थान के भरतपुर में ममता शर्मसार हुई है. जन्म के चंद घंटे बाद ही मां नवजात शिशु को पालना गृह में छोड़ गई. बाल कल्याण समिति ने लड़के को अस्पताल के शिशु वार्ड में भर्ती कराया है.
Rajasthan News: अभी तक पालना गृह, सड़क किनारे, झाड़ियों या मंदिरों में नवजात बच्चियों को छोड़ने के मामले सामने आते रहे हैं लेकिन भरतपुर में नवजात लड़के को छोड़ दिया गया. लड़के को छोड़ने की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई. लोगों के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. हर कोई जानना चाहता है कि आखिर किस कारण जालिम परिवार ने नवजात लड़के को पालना गृह में छोड़ दिया है. लोग मां की ममता पर सवाल उठा रहे हैं. मामला सेवर थाना क्षेत्र स्थित राजकीय बालिका गृह के सामने पालना गृह का है. नवजात लड़के को छोड़ने की सूचना पर सेवर थाना पुलिस और बाल कल्याण समिति अध्यक्ष गंगाराम पाराशर पालना गृह में पहुंचे. गंगाराम पाराशर ने बताया कि सुबह लगभग 5 बजकर 47 मिनट पर पालना गृह में नवजात शिशु के छोड़े जाने की सूचना मिली.
नवजात लड़के को पालना गृह में छोड़ने का मामला
पालना गृह में पहुंचने के बाद पाया गया कि शिशु पर ब्लड के धब्बे भी लगे हुए थे. ऐसा लग रहा था कि एक या दो घंट पहले ही शिशु का जन्म हुआ है. उन्होंने कहा कि नवजात शिशु को कोई पालना गृह में रख गया है. हमारे गार्डों को मालूम पड़ा. उन्होंने अधीक्षक को सूचना दी. अधीक्षक ने मुझको फोन किया. मैंने मौके पर पहुंचकर बच्चे को देखा और राजकीय अस्पताल के शिशु वार्ड में भर्ती कराने का आदेश दिया.
Aadhaar Card: 'अरे भाई मैं तो आधार हूं', कोटा में कठपुतलियों के जरिए अनूठा जागरुकता अभियान
राजकीय अस्पताल के शिशु वार्ड में किया गया भर्ती
अध्यक्ष के आदेशानुसार मौके पर सेवर थाना एएसआई अनिल कुमार जाप्ता लेकर पहुंचे और बच्चे की सुपुर्दगी ली. नवजात बच्चे की देखरेख राजकीय शिशु गृह के केयरटेकर कर रहे हैं. मौके पर राजकीय शिशु गृह की अधीक्षक सीमा शर्मा, मैनेजर वीरेंद्र सिंह, मदनमोहन शर्मा, राजाराम, अनुराधा शर्मा नरेंद्र, एएसआई अनिल कुमार थाना सेवर थे.