Bharatpur Wife Eloped With Lover: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के फरह का रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा को लिखित में परिवाद दी है कि उसकी 38 वर्षीय पत्नी का काफी समय से 20 वर्षीय युवक महेश के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. महेश उसके साथ ही मजदूरी करता था.
बीते दिन मजदूरी करने गया तो पीछे से पत्नी सभी बच्चों को छोड़कर उसके साथ चली गई है. पता चला है कि महेश ने पत्नी को करौली रखा हुआ है. व्यक्ति की मांग है कि पुलिस पत्नी को महेश के चंगुल से निकाल कर लाने में मदद करें.
भागी हुई महिला के 7 बच्चे हैं
अपने से आधी उम्र के प्रेमी के साथ गई महिला के 7 बच्चे हैं. बड़ी बेटी 13 साल की है, जिसपर अब घर परिवार की जिम्मेदारी आ गई है. बताया गया है कि महिला को घर से गए हुए लगभग 2 महीने हो चुके हैं. फरार महिला पति उसे तभी से तलाश रहा है, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा है. महिला के पति ने बताया कि जब वह मथुरा जिले के फरह में मजदूरी करता था तो महेश भी उसके साथ मजदूरी करता था.
महेश उसके घर आता जाता था और मेरी पत्नी और महेश में आपस में प्यार हो गया. एक बार पहले भी महेश उसकी पत्नी को बहला फुसला कर भगा ले गया था, तब वह अपनी पत्नी को वापस फरह लेकर आया था. पीड़ित पति की मांग है कि पुलिस उसकी पत्नी को वापस दिला ले, वरना उसके बच्चे कैसे पलेंगे.
सभी बच्चों की देखभाल बड़ी बेटी कर रही है
पीड़ित ने फरह को छोड़कर भरतपुर जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के रारह में रहकर मजदूरी कर अपने बच्चों का लालन-पालन कर रहा हूं. यहां से भी महेश मेरी पत्नी को बहला फुसला कर ले गया है. बच्चों की मां को गए लगभग दो महीने हो गए हैं. तभी से सभी बच्चों की जिम्मेदारी 13 वर्ष की बड़ी बेटी के कंधों पर आ गई है.
13 वर्षीय बेटी को ही घर के सारे काम करने पड़ते हैं. पिता मजदूरी करने जाता है तो सभी बच्चों को पीछे से सबसे बड़ी बेटी ही संभालती है. ज्यादा परेशानी तो सबसे छोटी बेटी जो मात्र 8 माह की की है उसको संभालने में आती है, लेकिन पीड़ित की बड़ी बेटी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सभी बच्चों को वो मां की तरह देख भाल कर रही है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Elections: चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए 16 चेहरे, पूर्व विधायकों समेत कइयों ने छोड़ा कांग्रेस का दामन