Bharatpur MP Ranjeeta Koli on Priyanka Gandhi: भरतपुर से बीजेपी सांसद (BJP MP) रंजीता कोली (Ranjeeta Koli) ने प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के वायरल वीडियो (Viral Video) पर निशाना साधा है. कोली ने प्रियंका को चुनौती देते हुए कहा कि राजस्थान में आपकी सरकार है और आपको महिलाओं का हाल देखना चाहिए. गौरतलब है कि प्रियंका गांधी ने महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई थी. प्रियंका गांधी ने भाषण का वीडियो शेयर कर महिला अपराध का मुद्दा उठाया था.


प्रियंका गांधी पर महिला सांसद ने क्या कहा?


वीडियो में प्रियंका गांधी कहते हुए नजर आ रही हैं कि मैं अपनी बहनों के घर जाती हूं. महिलाओं का शोषण होता है. महिलाओं को कुचला जा रहा है और कोई कुछ नहीं कह रहा है और ना ही कोई आवाज उठा रहा है. कोई आपको आगे बढ़ाने की बात नहीं कर रहा है. सब सिर्फ विज्ञापनों में नजर आ हैं. महिलाएं अगर थानों में भी सुरक्षित नहीं हैं तो न्याय मांगने कहां जाएगी. 


प्रियंका गांधी पर सांसद रंजीता कोली ने पलटवार करते हुए कहा कि काश प्रियंका गांधी ने बयान राजस्थान की शोषित बहनों से मिलकर दिया होता और बयान राजस्थान की वर्तमान सरकार के खिलाफ जाता. लेकिन प्रियंका कैसे बोलतीं क्योंकि तुष्टिकरण और द्वेषपूर्ण राजनीति कांग्रेस पार्टी का एकमात्र एजेंडा है. वर्तमान में राजस्थान में दुष्कर्म जैसी घटनाएं आम हो गई हैं. राजस्थान सरकार ऐसी घटनाओं पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती.


Jodhpur Curfew: जोधपुर के इलाकों में लगा कर्फ्यू 8 मई रात 12 बजे तक बढ़ाया गया


महिलाओं के खिलाफ अपराध का मामला


समाचार पत्रों में रोज सुबह किसी ना किसी राजस्थान की बहनों के शोषण का मामला सामने आता है. उनकी आवाज सिर्फ आवाज बनकर रह जाती है. ना तो पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई हो पाती है और ना ही सरकार सख्त कदम उठाती है. सांसद रंजीता कोली ने कहा कि प्रियंका गांधी राजस्थान में हो रहे महिलाओं के साथ दुष्कर्म और उत्पीड़न पर कुछ बोलतीं तो मुझे अच्छा लगता पर कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है. 


Rajasthan: जोधपुर हिंसा का खौफनाक सच, दंगाइयों ने बाइक पर जा रहे युवक की पीठ पर घोंपा चाकू